अमेजन एलेक्सा ईको ये बेहतरीन काम करने में कर सकता है आपकी मदद, जानें
आज के इस तकनीकी युग में धीरे-धीरे लोगों की तकनीकी उत्पादों के ऊपर निर्भरता बढ़ती जा रही है। आजकल ज़्यादातर लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए तकनीक का सहारा ले रहे हैं। तकनीकी विकास के बाद से लोगों का जीवन काफी आसान हो गया है। हालाँकि, कई तकनीकी उत्पाद ऐसे भी हैं, जिसकी कुछ ख़ासियत से लोग अंजान रहते है। ऐसे में हम आपको अमेजन एलेक्सा ईको की तीन ख़ास स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
घरेलू उपकरणों को कंट्रोल करने के लिए करते हैं एलेक्सा का इस्तेमाल
एलेक्सा ईको का इस्तेमाल म्यूज़िक सुनने, अलार्म सेट करने और अपने घरेलू उपकरणों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वर्चुअल असिस्टेंट में कुछ असामान्य सी स्किल्स हैं, जिसके बारे में ज़्यादातर यूज़र्स शायद ही जानते होंगे। उदाहरण के लिए अगर आप घर से बाहर हैं, तो आप अपने पालतू जानवर से बातचीत कर सकते हैं या ये भी जान सकते हैं कि मौसम के हिसाब से कौन से कपड़े पहनने हैं।
पालतू जानवरों से कर सकता है बातचीत
अक्सर आप लोग अपने काम या बिजनेस की वजह से दिनभर बाहर रहते हैं, ऐसे में अगर आपको अपने पालतू जानवर की याद आए तो आप एलेक्सा की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको एलेक्सा ऐप में एक स्किल डाउनलोड करनी होगी, जैसे बिल्ली के लिए "Meow" और कुत्ते के लिए "Woof"। इसके बाद एलेक्सा, वर्चुअल कुत्ते या बिल्ली का काम करते हुए आपके पालतू को उनकी आवाज़ सुनाएगा।
पालतू को नहीं होगा अकेलापन महसूस
इसके बाद जैसे ही आपका पालतू प्रतिक्रिया देगा, एलेक्सा बातचीत को शुरू करते हुए लगातार जानवरों की आवाज़ की मिमिक्रि करेगा। इससे आपके न रहने पर भी आपके पालतू को घर में अकेलापन अकेलापन महसूस नहीं होगा।
मौसम के हिसाब से सही ड्रेस चुनने में मदद
अगर आप किसी काम से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन मौसम की अनिश्चितता आपको परेशान कर रही है, तो एलेक्सा ऐप में ड्रेस राइट नाम की स्किल को इनेबल करना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। इसे शुरू करने के लिए बोलें "एलेक्सा, आस्क ड्रेस राइट फ़ॉर एन आउटफ़िट आइडिया" या "एलेक्सा, आस्क ड्रेस राइट वॉट शुड आई वियर टुडे।" इसके बाद एलेक्सा आपको मौसम के हिसाब से ड्रेस चुनने में मदद करेगा।
लेखकों को लिखने के लिए करे मोटिवेट
कई बार लिखते समय आप एक ही वाक्य पर अटक जाते हैं। इस स्थिति को 'राइटर्स ब्लॉक' कहते हैं, जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए एलेक्सा की "राइटिंग मोटिवेशन" स्किल आपकी प्रेरणा बढ़ाने में मदद करती है। इस स्किल को इनेबल करने के बाद कहें, "एलेक्सा, ओपन राइटिंग मोटिवेशन।" इसके बाद आपको एक राइटिंग कोच मिलेगा, जो आपको लिखने के लिए मोटिवेट करेगा।