LOADING...
आईफोन 17 खरीदने वालों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, जानिए विशेषज्ञों ने क्या कहा 
आईफोन 17 खरीदने वालों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 17 खरीदने वालों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, जानिए विशेषज्ञों ने क्या कहा 

Sep 17, 2025
04:07 pm

क्या है खबर?

साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की ने ऐपल की ओर से आईफोन 17 के बुकिंग शुरू करने के बाद इसके खरीदारों को निशाना बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी में वृद्धि होने का दावा किया है। उसके अनुसार, धोखेबाज डिवाइस को लेकर खरीदारों के उत्साह का फायदा उठाकर उनकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुराने के लिए नकली वेबसाइट्स, फर्जी लॉटरी और फर्जी टेस्टर ऑफर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने इन खतरों से बचने के लिए सत्यापन को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।

फर्जी वेबसाइट

फर्जी वेबसाइट से ऐसे हो रही ठगी

कैस्परस्की ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के सबसे आम तरीकों में से एक फर्जी वेबसाइट्स हैं, जो ऐपल के आधिकारिक स्टोर की नकल करती हैं। ये वेबसाइट आईफोन 17 के लिए जल्दी प्री-ऑर्डर का वादा करके यूजर्स को लुभाती हैं और दावा करती हैं कि डिवाइस जल्दी बिक जाएगा। जब यूजर फोन खरीदने की कोशिश करते हैं तो उनसे बैंक कार्ड की जानकारी मांगी जाती है, जिसे स्कैमर्स चुरा लेते हैं। इसका वे गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनाम 

इनाम का दिया जा रहा झांसा 

जालसाज नकली लॉटरी में इनाम के तौर पर मुफ्त आईफोन देने का वादा करते हैं। इसमें भाग लेने के लिए उन्हें सर्वेक्षण पूरा करने, ईमेल पते और फोन नंबर जैसी जानकारी के साथ-साथ शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाता है। इन साइट्स पर नकली फीडबैक सेक्शन में विजेताओं के नाम होते हैं, जिससे लोगों को यकीन दिलाया जा सके। इसके अलावा नकली टेस्टर प्रोग्राम में आईफोन 17 को टेस्ट करने का झासा देकर जानकारी मांगी जा रही है।