Page Loader
अगले महीने भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन

अगले महीने भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन

Sep 26, 2019
02:14 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 अक्तबूर को गैलेक्सी फोल्ड को भारत में लॉन्च करेगी। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसे साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि कंपनी सीमित संख्या में यह स्मार्टफोन भारत में बेचेगी। इसकी वैश्विक कीमत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसके दाम एक लाख रुपये के आसपास हो सकते हैं। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बिक्री

27 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरू होगी बिक्री

बता दें कि भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 27 सितंबर से गैलेक्सी फोल्ड की बिक्री शुरू होगी। यह बाजार में उपलब्ध दुनिया का पहले फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। फरवरी में लॉन्च होने के बाद कुछ लोगों को यह फोन दिया गया था। उन्होंने इसकी ड्यूरेबिलिटी को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन की स्क्रीन में खामी आनी शुरू हो गई। वहीं दोनों स्क्रीन्स को जोड़ने वाले हिंज (hinge) के टूटने की भी खबरें आई थीं।

जानकारी

बड़े स्तर पर लॉन्चिंग की तैयारी में सैमसंग

स्क्रीन और हिंज्स में खामी की शिकायतें आने के बाद सैमसंग ने इसे बड़े स्तर पर लॉन्च नहीं किया था। कंपनी ने कुछ समय लेकर इन खामियों को दूर किया। अब सैमसंग फोन में सुधार कर इसे दुनियाभर में लॉन्च करने की तैयारी में है।

डिस्प्ले

गैलेक्सी फोल्ड में हैं दो डिस्प्ले

गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले लगे हैं। इनमें से एक 4.58 इंच का HD+ (1960x840 पिक्सल) एक्सटर्नल स्क्रीन और दूसरी फोल्डेबल 7.3 इंच की QHD+ (2152x1536 पिक्सल) इन्फिनिटी फ्लेक्स स्क्रीन लगी है, जो टैब का अनुभव देती है। अगर यूजर इसे स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 4.58 इंच का डिस्प्ले दिखेगा। फोन में नया हिंज (hinge) सिस्टम लगा है, जिसमें कई फीचर दिए गए हैं। प्लास्टिक केस लगे हिंज से फोन फोल्ड होगा।

फीचर्स

एक समय में ऑपरेट हो सकेगी तीन ऐप्स

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में ऐप कॉन्टिन्यूटी और थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग जैसे फीचर हैं। ऐप कॉन्टिन्यूटी फीचर के तहत अगर यूजर एक्सटर्नल स्क्रीन पर कोई ऐप ओपन करता है तो यह ऐप टैब मोड पर ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगी। यानी यूजर को एक ही ऐप को दोनों डिस्प्ले के लिए दो बार ओपन नहीं करना होगा। टैब मोड में एक साथ तीन ऐप ऑपरेट हो सकती हैं। यानी एक स्क्रीन पर यूजर एक साथ तीन अलग-अलग ऐप इस्तेमाल कर सकता है।

कैमरा

फोन में लगे हैं कुल छह कैमरे

कैमरा की बात करें तो इसमें एक्सटर्नल कैमरा के पास 10MP कैमरा दिया गया है। अगर यह फोन अनफोल्डेड या स्मार्टफोन मोड में होगा, तब इंटरनल डिस्प्ले पर लगे 10MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप काम करेगा। फोन के पीछे इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12MP वाइड-एंगल सेंसर और 12MP टेलीफोटो सेंसर लगा है। यानी फोटोग्राफी से जुड़ी यूजर की सारी जरूरतों के लिए इसमें कैमरे लगे हुए हैं।

स्टोरेज

12GB RAM के साथ आएगा फोन

गैलेक्सी फोल्ड में स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज 3.0 दी गई है। पावर के लिए इसमें हिंज के दोनों तरफ एक-एक बैटरी लगी है। दोनों बैटरी की पावर मिलकर 4,380mAh है। गैलेक्सी फोल्ड एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। इसके अलावा इसमें AKG-ट्यूनड स्टीरियो स्पीकर, नेटवर्क के लिए LTE और 5G कैपेबिलिटी दी गई है। यह फोन सिल्वर, ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।