रियलमी ने पिछले साल बेचे 4.2 करोड़ स्मार्टफोन्स, आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा ग्रोथ
क्या है खबर?
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने साल 2020 में अपनी परफॉर्मेंस से जुड़ा डाटा शेयर किया है और बताया है कि उसने पिछले साल करीब 4.2 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचे।
कंपनी ने बताया कि ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में उसने सातवीं पोजीशन पर जगह बनाई है।
वहीं, काउंटपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आया है कि साल 2020 की आखिरी तिमाही में रियलमी सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाला ब्रैंड बनी है।
ग्रोथ
आखिरी तिमाही सबसे तेज ग्रोथ करने वाला ब्रैंड
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की आखिरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में रियलमी ने 2020 के मुकाबले 65 प्रतिशत ग्रोथ की है।
हालांकि, 2019 के मुकाबले यह बढ़त कम है, जब कंपनी ने करीब 417 प्रतिशत बढ़त दर्ज की थी।
रिपोर्ट में कहा गया है, "ग्लोबल मार्केट में 2020 की आखिरी तिमाही में 1 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसने तीसरी तिमाही से 8 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया।"
डाटा
रियलमी ने बेचे इतने स्मार्टफोन्स
साल 2019 में 2.57 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचने वाली रियलमी ने साल 2020 में 4.24 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की।
ओवरऑल मार्केट की बात करें तो कंपनी ने 2019 में 2 प्रतिशत और 2020 में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।
2020 की आखिरी तिमाही में रियलमी ने 1.4 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचे, जबकि 2019 के आखिरी तीन महीनों में कंपनी 78 लाख फोन बेच पाई थी।
कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कंपनी का मार्केट 2 से 4 प्रतिशत तक बढ़ा।
बयान
इनोवेशन, डिजाइन और प्रोडक्ट वैल्यू पर जोर
रियलमी इंडिया के CEO और रियलमी VP माधव सेठ ने 2020 में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की।
माधव ने कहा, "रियलमी में हम इनोवेशन, डिजाइन और प्रोडक्ट वैल्यू के साथ 'डेयर टू लीप' की फिलॉसफी लेकर चलते हैं, जिससे युवा जुड़ाव महसूस कर पाते हैं।"
साल 2020 में रियलमी ने स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट्स और वियरेबल्स भी लॉन्च किए।
कंपनी की नार्जो सीरीज ने भारतीय मार्केट में बिक्री के कई रिकॉर्ड तोड़े।
मार्केट
चौथी पोजीशन पर रही रियलमी
कुछ दिन पहले कैनालिस (Canalys) की ओर से 2020 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का डाटा शेयर किया गया है।
इसमें सामने आया है कि रियलमी ने 2019 के मुकाबले पिछले साल सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत की एनुअल ग्रोथ की।
कैनालिस की लिस्ट में रियलमी 13 प्रतिशत भारतीय मार्केट शेयर के साथ भारत में चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के तौर पर सामने आई है।
पहली, दूसरी और तीसरी पोजीशन पर क्रम से शाओमी, सैमसंग और वीवो रहे।