क्या है वनप्लस के पहले स्मार्ट टीवी का नाम और कैसा है लोगो? यहां देखिये
क्या है खबर?
पिछले कई महीनों से वनप्लस के टीवी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
लोग कयास लगा रहे थे कि यह टीवी कैसा होगा, इसके खास फीचर्स क्या होंगे आदि-आदि।
आज इनमें से कुछ कयासों पर विराम लगा है। कंपनी ने खुद बताया है कि उसके इस टीवी का नाम क्या होगा।
आज कंपनी ने एक ब्लॉग लिखकर इसके नाम और लोगो का ऐलान किया।
आइये, जानते हैं कि इस टीवी का नाम क्या होगा।
वनप्लस
वनप्लस टीवी होगा स्मार्ट टीवी का नाम
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टीवी का नाम वनप्लस टीवी (OnePlus TV) होगा।
प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का स्मार्ट टीवी मार्केट में यह पहला वेंचर है।
पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन कंपनियां स्मार्ट टीवी क्षेत्र में उतर रही है। वनप्लस इस साल स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली एकमात्र स्मार्टफोन कंपनी हो सकती है।
इससे पहले मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी 2018 में Mi टीवी लॉन्च कर चुकी है।
जानकारी
कीमत और लॉन्चिंग की अभी तक जानकारी नहीं
इस ब्लॉग में कंपनी ने केवल टीवी का नाम और लोगो के बारे में जानकारी है। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इसकी कीमत क्या होगी और यह कब तक मार्केट में उपलब्ध होगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम
टीवी में लगा हो सकता है एंड्रॉयड OS
कंपनी ने एक ब्लॉग में इस बात के संकेत दिए थे कि यह टीवी स्मार्ट होम एक्सपीरिएंस का एक जरूरी हिस्सा होगा और एक हब की तरह काम कहेगा।
इसलिए माना जा रहा है कि इसमें Wi-Fi के जरिए वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगा।
साथ ही इसमें ऑनलाइन कंटेट को भी आसानी से देखा जा सकता है। सॉफ्टवेयर के लिए वनप्लस गूगल के एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद लेगी।
इसमें गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी हो सकता है।
कयास
नवंबर में लॉन्च हो सकता है वनप्लस टीवी
टीवी की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे नवंबर तक लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में इसका एक रिमोट कंट्रोलर स्पॉट किया गया था जो टीवी से ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
नवंबर में कंपनी वनप्लस 7T सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर सकती है।
कयास
इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी इस टीवी के साथ के मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने जा रही है।
फिलहाल किफायती टीवी सेगमेंट में शाओमी मार्केट लीडर बनी हुई है।
हालांकि, वनप्लस प्रीमियम एंड टीवी लाने जा रही है, लेकिन इसकी कीमत इसके मुकाबले के सोनी और सैमसंग के टीवी से कम रखेगी।
इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है। ये 55 इंच से कम साइज में उपलब्ध होगा।