अगले महीने लॉन्च होगी आईफोन 11 सीरीज, जानिये क्या हो सकता है खास
आईफोन के दीवानों के लिए अगला महीना खास होने वाला है। माना जा रहा है कि ऐपल अगले महीने के शुरुआती दो हफ्तों के दौरान आईफोन 11 प्रो को लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक कंपनी 20 सितंबर को नया आईफोन लॉन्च करेगी। जैसे-जैसे इसके लॉन्च होने के दिन नजदीक आ रहे हैं, इससे जुड़ी डिटेल्स सामने आ रही हैं। आइये, जानते हैं कि इस नए आईफोन में क्या हो सकता है।
रियर कैमरा डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
आईफोन 11 सीरीज 2018 में आए आईफोन XS, आईफोेन XS Max और आईफोन XR की तरह होगी। इस साल भी कंपनी तीन हैंडसेट लॉन्च करेगी, जिसमें 5.8 इंच स्क्रीन वाला हैंडसेट होगा। XR के नए वर्जन में 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले और आईफोन XS Max के नए वर्जन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। फ्रंट की बात करें तो नए हैंडसेट में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इनके रियर कैमरे के डिजाइन में होगा।
रियर कैमरा डिजाइन को नहीं किया जा रहा पसंद
आईफोन कैमरे के नए डिजाइन को लेकर कंपनी को सकारात्मक टिप्पणियां नहीं मिली थी। स्मार्टफोन डिजाइन पर नजर रखने वाले दुनियाभर के विशेषज्ञों ने इन फोन के पीछे दिए गए स्क्वेयर कैमरा हंप को लेकर ऐपल की आलोचना की थी। इन आलोचनाओं के बावजूद ऐपल ने इस डिजाइन को जारी रखने का फैसला किया था। गूगल भी अपने अपकमिंग फोन में ऐसा ही डिजाइन देने वाली है। हैंडसेट के रियर में तीन सेंसर दिए जाएंगे।
ये हो सकते हैं नए हैंडसेट के नाम
सेल्फी के लिए इन हैंडसेट में कंपनी 12MP का सेंसर दे सकती है। ऐपल के पुराने जनरेशन के फोन में 7MP सेंसर दिया गया है। ऐसे में सेल्फी के शौकीनों के लिए यह बड़ा अपडेट है। साथ ही कंपनी इन हैंडसेट के नाम को लेकर बड़ा बदलाव कर सकती है। इन हैंडसेट को आईपैड प्रो, मैक प्रो और मैकबुक प्रो की तर्ज पर आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स नाम दिया जा सकता है।
कंपनी लॉन्च करेगी सीरीज 5 वॉच
ऐपल तीन नए आईफोन के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। इनमें अपग्रेडेड ऐपल वॉच भी शामिल होगी। ऐपल की सीरीज 5 सेरेमिक और टाइटैनियम केस में आएगी। मौजूदा सीरीज 4 में ये वॉच स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम केस में आती है।
कंपनी ने भारत में बंद किया पुराने आईफोन का प्रोडक्शन
पिछले कुछ महीनों से भारत में ऐपल की बिक्री काफी धीमी रही है। कंपनी को बाजार में अपने आईफोन बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इसके चलते कंपनी ने भारत में अपने कई मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इनमें 2016 में आया आईफोन SE, 2014 में आया आईफोन 6 और 2015 में आया आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस शामिल है। भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे सस्ता प्रोडक्ट आईफोन 7 रहा है।