Page Loader
एक साल की वैलिडिटी के साथ जियो, एयरटेल और BSNL पेश कर रही किफायती रिचार्ज प्लान
BSNL के 1,570 रुपये के रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक साल की वैलिडिटी के साथ जियो, एयरटेल और BSNL पेश कर रही किफायती रिचार्ज प्लान

Jan 15, 2023
09:33 am

क्या है खबर?

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए एक साल की वैलिडिटी वाले सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती हैं। जियो के 1,559 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 24GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान में आपको जियो TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जानकारी

एयरटेल और BSNL यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है लंबी वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल के 1,799 रुपये के प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS और 24GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अतिरिक्त, विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है। BSNL के 1,570 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डाटा भी मिलता है। BSNL के इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।