Page Loader
आईफोन की बैटरी बदलना हुआ और महंगा, ऐपल ने शुल्क में की बढ़ोतरी
ऐपल आउट-ऑफ-वारंटी बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत बढ़ा रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन की बैटरी बदलना हुआ और महंगा, ऐपल ने शुल्क में की बढ़ोतरी

Jan 03, 2023
04:20 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल आईफोन 14 सीरीज को छोड़कर सभी आईफोन मॉडल के लिए आउट-ऑफ-वारंटी बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत बढ़ा रही है। अगर आपके पास आईफोन 14 सीरीज से पुराना कोई आईफोन मॉडल है और उसकी वारंटी खत्म हो चुकी है तो बैटरी बदलने में आपको अब अधिक पैसा खर्च करना होगा। ऐपल ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा, '1 मार्च, 2023 से आईफोन मॉडल के लिए आउट-ऑफ-वारंटी बैटरी सेवा शुल्क 20 डॉलर (लगभग 1,654 रुपये) बढ़ा दिया जाएगा।'

जानकारी

अब कितनी कीमत देनी पड़ेगी?

वर्तमान में अधिकांश आईफोन मॉडल पर बैटरी बदलने के लिए ऐपल भारत में लगभग 7,000 रुपये चार्ज करती है। नया नियम लागू होने के बाद आपको अपने आईफोन की बैटरी बदलने के लिए करीब 8,654 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें, जिन ग्राहकों के पास अपने आईफोन के लिए AppleCare या ‌AppleCare+ प्लान नहीं है, उन्हें ही अधिक शुल्क देना होगा। अगर आपके पास AppleCare या ‌AppleCare+ प्लान है तो आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क बैटरी बदल सकते हैं।