
ट्रूकॉलर पर प्राइवेसी को कैसे बनाएं बेहतर? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
कॉलर पहचान के लिए लोकप्रिय ऐप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल लोग ज्यादातर अपरिचित नंबरों से आने वाले कॉल के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता है।
इस ऐप के 'लास्ट सीन' फीचर के माध्यम से यह भी देख सकते हैं कि कोई यूजर आखिरी बार ऐप में किस समय एक्टिव था। यह कई यूजर्स के लिए प्राइवेसी की चिंता पैदा करता है।
आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं। आइये जानते हैं एंड्राॅयड डिवाइस में कैसे बंद करें।
उपयोग
यह लगा सकते हैं पता
इस फीचर की मदद से पता लगा सकते हैं कि दूसरा यूजर कॉल उठाने के लिए उपलब्ध है या नहीं।
आप किसी को फोन करना चाहते है और उस नंबर के आगे लाल घंटी का चिह्न देखते हैं तो इसका मतलब है कि फोन साइलेंट मोड पर है।
अगर, लाल रंग का फोन आइकन दिखता है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति कॉल पर है। इसे देखने के लिए सामने वाले व्यक्ति के पास भी ट्रूकॉलर इंस्टॉल होना चाहिए।
तरीका
इस तरह बंद करें लास्ट सीन
ट्रूकॉलर इस फीचर को डिफॉल्ट रूप से ऑन करता है, लेकिन इसे ऑफ करने की सुविधा भी दी जाती है। ट्रूकॉलर पर गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर ऐप खोलकर शुरुआत करें।
प्रोफाइल आइकल या 3-डॉट पर क्लिक कर 'सेटिंग्स' में जाएं और स्क्रॉल कर 'प्राइवेसी' विकल्प पर टैप करें।
यहां आपको 'अवेलेबिलिटी' विकल्प दिखाई देगा, जो दूसरों को आपकी गतिविधि देखने की अनुमति देता है। इसे दूसरों से गुप्त रखने के लिए बंद कर दें।