Page Loader
गूगल पे पर कैसे बनाएं अपने पेमेंट का QR कोड? जानिए आसान तरीका 
गूगल पे पर QR कोड बनाकर अपना निर्धारित भुगतान मंगवा सकते हैं

गूगल पे पर कैसे बनाएं अपने पेमेंट का QR कोड? जानिए आसान तरीका 

Jan 27, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

डिजिटल भुगतान के दौर में अब लोग ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से करते हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के अलावा आपको QR कोड से भुगतान की सुविधा मिलती है। कई बार जब आप किसी से पैसा मंगवाने के लिए QR कोड भेजते हैं तो वह उस पेमेंट में कुछ कटौती कर देता है, जिससे नुकसान उठाना पड़ता है। आप पेमेंट का QR कोड बनाकर इससे बच सकते हैं। आइये जानते हैं गूगल पे में इसे कैसे बनाएं।

नुकसान 

कैसे होता है नुकसान?

किसी से पैसे मंगवाने के लिए आप उसे अपने गूगल पे का QR कोड भेजते हैं तो सामने वाला व्यक्ति उसे स्कैन करके भुगतान कर देता है। कई ऐसे भी होते हैं जो आपको पूरा पैसा नहीं डालते। उदाहरण के लिए आपको किसी से 1,050 रुपये लेने है और उसने आपको 1,000 रुपये का ही भुगतान किया। इससे आपको 50 रुपये का नुकसान हो गया है। हर बार ऐसा हुआ तो आपको काफी नुकसान होगा।

तरीका 

ऐसे बनाएं अपने पेमेंट का QR कोड

आप ऐसा QR कोड बना सकते हैं, जिसमें आप जितना पेमेंट चाहते हैं सामने वाले को उतने ही भुगतान करना पड़ेगा। इसके लिए स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप खोल लें और प्रोफाइल पर जाकर QR कोड के विकल्प पर क्लिक करें। ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें और सेट अमाउंट जितना पैसा मंगवाना चाहते हैं वह दर्ज कर दें। अब एक नया QR कोड बन जाएगा, जिसे साझा कर दें। अब आपको उतना ही पेमेंट मिलेगा, जितना लेना चाहते हैं।