ट्रूकॉलर ऐप में आप आसानी से बदल सकते हैं अपना नाम, जानें क्या है तरीका
ट्रूकॉलर ऐप यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक और पहचान करने में मदद करती है। कुछ यूजर्स ट्रूकॉलर की सब्सक्रिप्शन लेकर या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उनके ट्रूकॉलर प्रोफाइल को किसने सर्च किया है। हालांकि, इस ऐप के साथ कई बार कॉल आने पर लोगों को गलत नंबर दिखता है, क्योंकि इसमें नाम अपडेट करने की सुविधा मिलती है। आप आसान तरीके से अपने नाम को भी ट्रूकॉलर ऐप में बदल सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स ट्रूकॉलर ऐप में कैसे बदलें अपना नाम?
नाम बदलने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रूकॉलर ऐप ओपन करें और बाएं किनारे पर मौजूद मेनू आइकन पर टैप करें। अब सामने दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके प्रोफाइल सेटिंग से जाएं। इसके बाद एडिट आइकन पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही आपको नाम, ईमेल, फोन नंबर और अन्य जानकारियों को बदलने का विकल्प मिलेगा। अब नाम बदलकर स्क्रीन पर दाएं कोने में दिख रहे सेव आइकन पर क्लिक करें।
iOS यूजर्स ट्रूकॉलर में इस तरह बदल सकते हैं नाम
iOS डिवाइस पर ट्रूकॉलर में नाम बदलने के लिए ऐप को ओपन करें और स्क्रीन के निचले हिस्से में मौजूद 'मोर' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको 'एडिट' का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप नाम, फोन नंबर, और ईमेल समेत कुछ अन्य जानकारियों को ट्रूकॉलर ऐप में बदल सकते हैं। नाम बदलने के बाद ऊपर दाएं कोने में मौजूद सेव विकल्प पर क्लिक करें। नाम अपडेट होने के बाद ट्रूकॉलर ऐप पर आपका नया नाम दिखने लगेगा।