Page Loader
इंस्टाग्राम में मिलता है AI बैकड्राप फीचर, आप इस तरह कर सकते हैं उपयोग
इंस्टाग्राम में AI बैकड्राप फीचर मिलता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम में मिलता है AI बैकड्राप फीचर, आप इस तरह कर सकते हैं उपयोग

Apr 24, 2024
10:19 pm

क्या है खबर?

मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा ने हाल ही में फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में AI बैकड्राप नामक एक AI फीचर को जोड़ा है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते समय यूजर्स इस AI फीचर का उपयोग करके अपने फोटो के बैकग्राउंड को आसनी से बदल सकते हैं।

तरीका

इंस्टाग्राम स्टोरीज में AI जनरेटेड बैकग्राउंड कैसे जोड़ें?

इंस्टाग्राम के AI बैकड्राप फीचर का उपयोग करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और स्टोरी क्रिएट करने के लिए अपने 'प्रोफाइल पिक्चर' पर टैप करें और कैमरा रोल से एक फोटो चुनें। अब स्क्रीन के ऊपरी हिस्से 'बैकड्रॉप आइकन' पर टैप करें। इस आइकन पर क्लिक करते ही टूल आपकी फोटो में ऑब्जेक्ट का पता लगाएगा और उन्हें हाइलाइट करेगा। इसके बाद बैकग्राउंड बदलने के लिए 'नेक्स्ट' पर टैप करके अपना पसंदीदा बैकग्राउंड टाइप करें।

तरीका

इंस्टाग्राम पर वीडियो नोट्स कैसे शेयर करें? 

वीडियो नोट्स शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप खोलें और बाईं ओर स्वाइप करके या ऊपरी दाएं कोने में 'मैसेज आइकन' पर टैप करके अपने इनबॉक्स पर जाएं। इसके बाद मैसेज लिस्ट के ऊपर दिख रहे अपनी 'प्रोफाइल तस्वीर' पर टैप करें, जिसके बाद वीडियो नोट कैप्चर करने के लिए कैमरा इंटरफेस खुलेगा। अब अपना वीडियो कैप्चर करने के लिए बीच में 'रिकॉर्ड बटन' को दबाए रखें। अंत में वीडियो नोट पोस्ट करने के लिए 'शेयर' पर टैप करें।