नए साल पर भेजे गए 100 अरब से ज्यादा व्हाट्सऐप मैसेज, जानिये भारत के आंकड़े
क्या है खबर?
नए साल के मौके पर आपके पास व्हाट्सऐप पर शुभकामनाओं वाले मैसेज आए होंगे। कई लोगों ने आपको मैसेज किया होगा और आपने भी कई लोगों को मैसेज किए होंगे।
अब आप ये सोचिये कि उस दिन भारत में व्हाट्सऐप पर कुल कितने मैसेज भेजे गए होंगे।
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि नए साल पर दुनियाभर में व्हाट्सऐप के जरिए 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेज गए। इनमें से 12 अरब फोटो थी।
रिकॉर्ड
भारत में भेजे गए इतने मैसेज
व्हाट्सऐप के 10 साल के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 वह दिन था, जब सबसे ज्यादा मैसेज भेज गए। इससे पहले कभी भी एक दिन में इतने मैसेज नहीं भेजे गए।
वहीं भारत की बात करें तो यहां व्हाट्सऐप के जरिए 20 अरब से ज्यादा मैसेज भेेजे गए। यह भारत की जनसंख्या से 15 गुना से भी ज्यादा है।
बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप के लगभग 40 करोड़ यूजर्स हैं और यह दुनियाभर में उसका सबसे बड़ा यूजरबेस है।
जानकारी
ये पांच फीचर्स किए गए सबसे ज्यादा इस्तेमाल
एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन के कारण यह नहीं बताया जा सकता कि कौन सा मैसेज सबसे ज्यादा भेजा गया। वहीं कंपनी ने बताया कि साल भर के दौरान व्हाट्सऐप पर पांच फीचर्स, टेक्स्ट मैसेज, स्टेटस, पिक्चर मैसेज, कॉलिंग और वॉइस नोट्स, सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए।
नया फीचर
व्हाट्सऐप पर आएगा 'ऑटोमैटिक डिलीट मैसेज' फीचर
व्हाट्सऐप पिछले काफी समय से कई नए फीचर पर काम कर रही है। अब रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है, जिसके तहत मैसेज तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। यूजर्स को बस इस मैसेज का समय तय करना होगा।
इसमें यूजर्स को एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल तक का विकल्प मिलेगा। चुने हुए समय के बाद यह मैसेज डिलीट हो जाएगा।
डिलीट मैसेज
व्हाट्सऐप पर पहले से मौजूद हैं मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन
व्हाट्सऐप में पहले से ही भेजा गया मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन है। इसमें यूजर को खुद मैसेज को डिलीट करना होता है।
इसके बाद भी सामने वाले यूजर को यह पता चल जाता है कि कोई मैसेज डिलीट किया गया है।
नए 'डिलीट मैसेज' फीचर में खास बात यह होगी कि मैसेज डिलीट करने के बाद किसी को पता नहीं चलेगा कि कोई मैसेज डिलीट हुआ है। टेलीग्राम और सिग्नल में यह फीचर पहले से मौजूद है।
डार्क मोड
जल्द आ सकता है डार्क मोड
व्हाट्सऐप में कई दिनों से डार्क मोड आने की रिपोर्ट आ रही हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, फिलहाल इस पर काम जारी है। इसे बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
हालांकि, कुछ दिन पहले कंपनी ने स्पलैश स्क्रीन पर डार्क मोड दिया था। स्पलैश स्क्रीन कंपनी की नई लॉन्च स्क्रीन है, जिस पर व्हाट्सऐप का लोगो दिखता है।
कहा जा रहा है कि इसे जल्दी रोल आउट किया जा सकता है।