
ट्रूकॉलर पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं वेरिफाइड बैज? जानिए पूरी प्रक्रिया
क्या है खबर?
ट्रूकॉलर ने ब्लू टिक को ज्यादा भरोसेमंद बनाने के लिए नई प्रक्रिया शुरू की है।
अब यूजर्स को अपने बैंक में रजिस्टर नाम से अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। यह फिलहाल सुविधा भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही आईफोन और अन्य क्षेत्रों में भी लाई जाएगी।
इस बदलाव का मकसद है कि प्रोफाइल नाम और असली नाम एक जैसे हों, जिससे भरोसेमंद पहचान सुनिश्चित हो सके।
तरीका
ट्रूकॉलर पर वेरिफाइड बैज कैसे प्राप्त करें?
ट्रूकॉलर पर वेरिफाइड बैज पाने के लिए सबसे पहले प्रीमियम सदस्यता लेनी होगी।
इसके बाद आपका फोन नंबर आपके बैंक-पंजीकृत नाम से मिलाया जाएगा। यह प्रक्रिया आपकी पहचान को सटीक और भरोसेमंद बनाने के लिए है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपकी प्रोफाइल का नाम असली और सही हो।
ट्रूकॉलर का यह बदलाव यूजर्स की सुरक्षा और भरोसा बढ़ाने के लिए किया गया है, जिससे प्लेटफॉर्म पर फर्जी नामों और गलत जानकारी का दुरुपयोग कम हो सके।
लाभ
ट्रूकॉलर पर वेरिफाइड बैज का क्या लाभ है?
ट्रूकॉलर पर सत्यापित नाम होने से यूजर्स को मित्र, ग्राहक और परिवार के लिए पहचानना आसान हो जाता है।
इससे कॉल के ब्लॉक होने या अनदेखा होने का खतरा कम हो जाता है, क्योंकि नाम असली और भरोसेमंद होता है। नई प्रक्रिया भारत में प्रीमियम ग्राहकों के लिए सत्यापन को सरल और सुरक्षित बनाती है।
ब्लू टिक अब केवल प्रीमियम ग्राहकों को मिलेगा, जिससे दुरुपयोग कम होगा और यूजर्स का भरोसा बढ़ेगा।