
BSNL के नाम पर नोटिस भेजकर की जा रही धोखाधड़ी, कंपनी ने किया सचेत
क्या है खबर?
साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करने का एक नया तरीका निकाल लिया है। अब उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर्स को निशाना बनाया है।
ठग BSNL के नाम से लोगों के पास फर्जी नोटिस भेज कर अपने झांसे में फंसा रहे हैं।
इसको लेकर भारतीय दूरसंचार कंपनी समेत PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को इस तरह के नोटिस से सतर्क रहने की सलाह दी है।
आइये जानते हैं BSNL यूजर्स के साथ धोखा कैसे हो रहा है।
तरीका
नोटिस में क्या लिखा?
स्कैमर्स की ओर से भेजे जा रहे नोटिस में लिखा होता है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आपकी SIM KYC को सस्पेंड कर दिया है।
KYC अपडेट नहीं कराने पर आपका SIM 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा।
इसमें KYC करने वाले प्रतिनिधि का नाम और मोबाइल नंबर भी दिया गया है और लोगों से इस नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है। PIB फैक्ट चेकिंग यूनिट ने इस नोटिस को फर्जी बताया है।
बचाव
इस तरह से करें ठगी से बचाव
BSNL ने स्पष्ट किया है कि वह इस तरह के नोटिस नहीं भेजती है। स्कैमर्स KYC अपडेट की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी का फायदा उठा सकते हैं।
किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए अनजान या संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से आए मैसेज या ईमेल पर क्लिक न करें।
कोई सरकारी अधिकारी बनकर फोन या वीडियो कॉल पर धमकी दें तो संबंधित विभाग से संपर्क करें और अनजान व्यक्ति के साथ OTP या बैंकिंग जानकारी शेयर न करें।