
धीमें चल रहे फेसबुक ऐप की कैसे बढ़ाएं स्पीड? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाला फेसबुक दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।
शॉर्ट वीडियो जैसे फीचर्स आने के बाद यूजर्स की संख्या बहुत बढ़ गई है, लेकिन इतने सारे फीचर्स की वजह से कई बार फेसबुक स्लो हो जाता है।
ऐप का पेज खुलने में समय लगता है या वीडियो अटकने लगता है। ऐसे में कुछ आसान स्टेप्स को अपनाकर आप अपने फेसबुक ऐप को फिर से तेज बना सकते हैं।
ऑटोप्ले
ऑटोप्ले बंद करें और नोटिफिकेशन घटाएं
फेसबुक पर वीडियो ऑटोप्ले बंद करने से आपका डाटा भी बचेगा और ऐप भी तेज चलेगा। इसे बंद करने के लिए फेसबुक की सेटिंग में जाएं, मीडिया सेक्शन खोलें और 'वीडियो नेवर ऑटोप्ले' चुनें।
इसके साथ ही, अनचाही नोटिफिकेशन बंद करें। इसके लिए सेटिंग में जाकर 'नोटिफिकेशन सेटिंग' पर क्लिक करें और सिर्फ जरूरी अलर्ट चालू रखें।
इससे आपके फोन पर बैकग्राउंड में कम लोड रहेगा और फेसबुक ऐप बेहतर परफॉर्म करेगा।
कैश
कैश क्लियर करें और बैकग्राउंड डाटा करें बंद
फेसबुक की कैश फाइलें फोन की मेमोरी में जगह घेरती हैं और ऐप को धीमा करती हैं। सेटिंग में जाकर 'ऐप्स' से फेसबुक चुनें और 'कैश साफ करें' का विकल्प चुनें।
इसके साथ ही, फेसबुक के बैकग्राउंड डाटा को भी बंद करें। इसके लिए 'मोबाइल डाटा उपयोग' में जाकर फेसबुक चुनें और 'बैकग्राउंड डाटा' को ऑफ कर दें।
इससे फेसबुक बिना जरूरत डाटा नहीं खपत करेगा और ऐप का स्पीड बना रहेगा।
अपडेट
ऐप अपडेट करना न भूलें
फेसबुक ऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। नए अपडेट में डेवलपर्स पुराने बग्स को ठीक करते हैं और ऐप की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।
गूगल प्ले स्टोर खोलें और 'माय ऐप्स' में जाकर देखें कि फेसबुक का नया वर्जन उपलब्ध है या नहीं। अगर अपडेट मिले तो तुरंत इंस्टॉल करें।
इससे न केवल ऐप तेज चलेगा, बल्कि आपको नई सुविधाएं भी मिलेंगी और आपका अनुभव पहले से बेहतर हो जाएगा।