एलन मस्क FAA के लिए करना चाहते हैं स्टारलिंक का उपयोग, हो सकता है विवाद
क्या है खबर?
एलन मस्क अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के इंटरनेट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अपनी कंपनी स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
FAA हर दिन 45,000 उड़ानों को नियंत्रित करता है, इसलिए यह अपग्रेड अहम माना जा रहा है।
हालांकि, FAA पहले ही वेरिजोन को 2 अरब रुपये (लगभग 170 अरब रुपये) का कॉन्ट्रैक्ट दे चुका है, जिससे मस्क के इस कदम पर सवाल उठने लगे हैं।
काम
अमेरिका में FAA ने स्टारलिंक टर्मिनल लगाने किए शुरू
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने FAA को 4,000 स्टारलिंक इंटरनेट डिवाइस देने की मंजूरी दी है, जिसमें से पहला टर्मिनल न्यू जर्सी में लगाया जा चुका है।
FAA ने बताया कि अलास्का और दूसरे दूरदराज के इलाकों में भी इनका परीक्षण पूरा हो चुका है।
यह अपग्रेड 12-18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है और इससे मस्क का FAA पर प्रभाव बढ़ सकता है, जो स्पेस-X के रॉकेट लॉन्च की भी निगरानी करता है।
टकराव
FAA और वेरिजोन के बीच टकराव
अमेरिका में हवाई यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए FAA ने 2023 में वेरिजोन से एक बड़ा करार किया था।
वेरिजोन का कहना है कि उनका सिस्टम यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। वहीं, मस्क ने वेरिजोन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका सिस्टम ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि स्टारलिंक टर्मिनल वेरिजोन के कॉन्ट्रैक्ट को प्रभावित करेंगे या नहीं।
जरूरत
अमेरिका में हवाई सुरक्षा सुधारने की जरूरत
हाल ही में अमेरिका में कई विमान हादसे हुए हैं, जिससे FAA के पुराने सिस्टम को सुधारने की जरूरत और बढ़ गई है।
जनवरी में वाशिंगटन डीसी में एक यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर में सभी लोग मारे गए, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने FAA के सैकड़ों कर्मचारियों को हटा दिया।
इस बीच, FAA के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए स्टारलिंक और वेरिजोन के बीच मुकाबला तेज हो गया है।