साइबर जालसाजों ने इंजिनियर से की 1.17 लाख रुपये की ठगी, दिया था यह झांसा
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के माटुंगा से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MADHA) के इंजिनियर से 1 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
जालसाजों ने ठगी को अंजाम देने के लिए इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बन पीड़ित संतोष बोबडे से संपर्क किया था।
ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।
ठगी
जालसाजों ने ऐसे की ठगी
पीड़ित को 4 दिसंबर को अनजान नंबर से एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया।
उसने पीड़ित को उसके इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर और अन्य विवरण की जानकारी देते हुए इस साल पॉलिसी खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलने का झांसा दिया और 1.17 लाख रुपये का प्रीमियम एक बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा।
पीड़ित ने पैसा भेज दिया, लेकिन बाद में पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
बचाव
ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट, ऐप या माध्यम से ही खरीदें।
इंश्योरेंस पॉलिसी पर मिलने वाली किसी छूट के बारे में हमेशा कंपनी की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें।
अनजान कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें और ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।