सीमित समय के लिए फ्री सिम कार्ड दे रही BSNL, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में एक नए ऑफर का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड दे रही है। हालांकि, इसके साथ कुछ नियम और शर्तें भी हैं। उन नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद ग्राहक BSNL की सिम फ्री में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
फ्री सिम के लिए क्या शर्त?
सरकारी कंपनी BSNL अपने नए सिम कार्ड के लिए 20 रुपये का चार्ज वसूलती है। आमतौर पर निजी कंपनियों की तरह ग्राहकों को BSNL का सिम लेने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन नए ऑफर के तहत कंपनी फ्री में सिम कार्ड दे रही है। जानकारी के मुताबिक, जब कोई ग्राहक कम से कम 100 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज (FRC) करता है तो उसे सिम फ्री में दी जाएगी। फ्री सिम के लिए केवल यही शर्त है।
14-28 नवंबर तक जारी रहेगा ऑफर
अगर आप BSNL की सिम फ्री में लेना चाहते हैं तो बता दें कि 14 नवंबर से शुरू हुआ यह ऑफर 28 नवंबर तक जारी रहेगा। ऑफर के बाद सिम की कीमत फिर से 20 रुपये हो जाएगी।
सभी सर्कल के लिए लागू है ऑफर
BSNL फ्री सिम कार्ड का ऑफर कंपनी के सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि BSNL जल्द ही राष्ट्रव्यापी कंपनी बन सकती है। दरअसल, MTNL का लाइसेंस अगले साल समाप्त हो रहा है। उसके बाद BSNL दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी अपनी सेवाएं शुरू कर सकती हैं। अभी BSNL 20 सर्कल में अपनी सेवाएं देती हैं, जबकि दिल्ली और मुंबई सर्कल MTNL के तहत आते हैं।
BSNL की फ्री सिम कैसे प्राप्त करें?
अगर आप इस ऑफर के तहत BSNL की सिम खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी रिटेल स्टोर पर जाकर नया कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 100 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज करना पड़ेगा। सिम कार्ड के लिए आपको किसी तरह का अलग भुगतान नहीं करना होगा। BSNL अपने ग्राहकों को फर्स्ट रिचार्ज के लिए कई विकल्प देती है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं।