घर बैठे करें कोरोना वायरस टेस्ट, भारत के इस स्टार्ट-अप ने लॉन्च की किट
बेंगलुरू स्थित एक बायोटेक स्टार्ट-अप बाईओन (Bione) ने कोरोना वायरस (COVID-19) की ऐसी टेस्टिंग किट लॉन्च की है, जिसकी मदद से आप घर बैठे महामारी का टेस्ट कर सकेंगे। भारत में अपनी तरह की पहली इस किट की कीमत महज 3,000 रुपये रखी गई है। घर से बाहर जाए बिना आप इसकी मदद से कोरोना वायरस टेस्ट कर सकेंगे। इसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से भी मंजूरी मिल चुकी है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
लोगों को रहती है संक्रमित रहने की चिंता
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण निमोनिया, सामान्य बुखार और जुकाम जैसे होते हैं। ऐसे में हल्का बुखार महसूस या जुकाम होने पर लोगों को लगता है कि महामारी से संक्रमित हो गए हैं। इसके कारण कई लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए जाते हैं। इससे लॉकडाउन का तो उल्लंघन होता ही है, साथ ही वहां उनके दूसरे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
कई दूसरी कंपनियां भी लाई स्क्रीनिंग टूल
घर से बाहर निकलने की स्थिति से बचने के लिए बाईओन की यह किट आपके बेहद काम आ सकती है। इसकी मदद से आप खुद का या अपने परिवार के किसी सदस्य का टेस्ट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जियो, ऐपल और एयरटेल जैसी कंपनियों ने भी अपनी ऐप्स पर कोरोना वायरस स्क्रीनिंग टूल दिया है, लेकिन यह पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है। ये महज आपके जवाबों के आधार पर संक्रमण का अंदाजा लगाते हैं।
5-10 मिनट में सामने होगा सैंपल का रिजल्ट
दूसरी तरफ बाईओन का दावा है कि IgG & IgM आधारित टूल वाली टेस्टिंग किट 5-10 मिनट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि कर सकती है। कंपनी ने कहा, "यह प्रोडक्ट अधिकृत एजेंसियों से मंजूरी प्राप्त हमारे साझेदारों से लिया गया है और कड़े गुणवत्ता परीक्षणों से गुजारने के बाद इसे बाजार में उतारा गया है।" कंपनी का कहना है कि वह एक सप्ताह में 20,000 किट्स उपलब्ध करा सकती है।
ब्लड सैंपल से किया जाएगा टेस्ट
अगर आप इस किट की मदद से टेस्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एल्कोहल बेस्ड सॉल्यूशन से उंगली साफ कर इसमें दी गई सुई चुभोकर ब्लड निकालना पड़ेगा। यह ब्लड सैंपल आपको किट में लगाना होगा। कुछ ही मिनटों में सैंपल का टेस्ट आपके सामने होगा। इसके आधार पर आप अगला कदम उठा सकते हैं। हालांकि, कंपनी सलाह देती है कि गंभीर लक्षण दिखने पर आपको लैबोरैट्री से जांच करानी चाहिए।
कहां से मिलेगी किट और कितनी है कीमत?
रैपिड टेस्ट किट की कीमत 2,000 से 3,000 रुपये के बीच रखी गई है। वैश्विक आपूर्ति के हिसाब से इसकी कीमत तय होगी। इसे बाईओन की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। किट का पहला बैच बिक चुका है।