ऐपल ने घटाए आईफोन के दाम, 20 हजार रुपये तक कम हुईं कीमतें
क्या है खबर?
ऐपल ने आईफोन 11 सीरीज लॉन्च करने के बाद भारत में अपने पुराने आईफोन के दामों में भारी कटौती की है।
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ने भारत में आईफोन Xs, आईफोन Xr, आईफोन 8 और आईफोन 7 की कीमतें 20,000 रुपये तक कम की है।
अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। दामों में की गई कटौती को ऐपल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
आईफोन X
आईफोन X मॉडल की कीमतों में 10,000 तक की कटौती
नए दामों के मुताबिक, आईफोन Xs की कीमत 89,000 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है।
इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,14,990 रुपये से घटाकर 1,03,90 की गई है। यानी इस आईफोन की कीमत में 10,000 रुपये की कमी हुई है।
कंपनी ने आईफोन Xr के दाम भी कम किए हैं। अब इसके 64GB मॉडल की कीमत 49,900 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 54,900 रुपये हो गई है।
जानकारी
आईफोन 8 के दामों में 20,000 रुपये कटौती
आईफोन 8 प्लस के 64GB मॉडल की कीमत में 20,000 रुपये की कमी की गई है। पहले यह 69,000 रुपये का था, जो अब 49,900 रुपये में बिक रहा है। आईफोन 8 64GB मॉडल 59,900 से कम होकर 39,900 रुपये में बिक रहा है।
आईफोन 7
आईफोन 7 के दामों में हुई इतनी कमी
ऐपल ने अपने एंट्री लेवल आईफोन के दाम भी कम किए हैं। आईफोन 7 के 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,900 रुपये से घटाकर 29,900 रुपये और 128GB स्टोरेज की कीमत 49,900 रुपये से घटाकर 34,900 रुपये की गई है।
आईफोन 7 प्लस के 32GB और 128GB वेरिएंट की नई कीमतें 37,900 और 42,900 रुपये है।
पहले ये क्रमश: 49,900 और 59,900 रुपये थी। आईफोन की कीमतों में ये कटौती आईफोन 11 सीरीज के लॉन्च होने के बाद हुई है।
आईफोन 11 सीरीज
ये हैं नई आईफोन सीरीज की कीमत
ऐपल ने 10 सितंबर को तीन नए आईफोन लॉन्च किए थे। आईफोन 11 के 64GB वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होकर 79,900 रुपये तक जाती है।
आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स के एंट्री लेवल 64GB मॉडल के दाम क्रमश: 99,900 और 1,09,900 रुपये से शुरू होकर 512GB वेरिएंट के लिए 1,31,900 और 1,41,900 रुपये तक जाती है।
27 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। ऐपल इवेंट की दूसरी जानकारियां यहां क्लिक कर ले सकते हैं।