
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले हिरासत में लिए गए तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष
क्या है खबर?
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय को देर रात पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। उन्हें करीमनगर स्थित आवास से रात पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई, जिसके बाद यहां सियासी घमासान मचा हुआ है।
तेलंगाना भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी का दावा है कि पुलिस ने अवैध रूप से पार्टी अध्यक्ष को उनके आवास से गिरफ्तार किया है और यह प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तय कार्यक्रम में खलल डालने के अलावा और कुछ नहीं है।
प्रदर्शन
भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
पार्टी प्रदेश महासचिव रेड्डी ने कहा, "भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्हें क्यों हिरासत में लिया गया है, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है।"
उनका आरोप है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 8 अप्रैल को राज्य में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
#WATCH | BJP workers protest outside Bommala Ramaram police station in Nalgonda district where state BJP president & MP Bandi Sanjay is detained by police#Telangana pic.twitter.com/GZEGE8LxYH
— ANI (@ANI) April 5, 2023
याचिका
बंदी संजय की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर
महासचिव रेड्डी ने कहा, "भाजपा अध्यक्ष बंदी के खिलाफ आधी रात को इस कार्रवाई की क्या आवश्यकता थी? कोई मामला अगर था तो भी पुलिस को सुबह कोई कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए थी, वह कहां भाग रहे थे?"
भाजपा प्रवक्ता और अधिवक्ता रचना रेड्डी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर हाई कोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई है।
बयान
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बोले- BRS से सवाल करना बंद नहीं करूंगा
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किये हैं।
उन्होंने लिखा, 'भारत राष्ट्र समिति (BRS) में डर जायज है। पहले उन्होंने मुझे प्रेस वार्ता आयोजित करने से रोका और अब मुझे देर रात गिरफ्तार कर लिया। मेरी एकमात्र गलती BRA सरकार से उसके गलत कामों पर सवाल करना है। BRS से सवाल करना मैं बंद न करूंगा, भले ही मुझे जेल हो जाए।'
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी का तेलंगाना में क्या है कार्यक्रम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं, जहां वे सिकंदराबाद से तिरुपति तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करने के साथ-साथ कई अन्य विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।