जेल से बाहर आने के बाद चिदंबरम का सरकार पर चुन-चुन कर हमला, जानें क्या-क्या कहा
क्या है खबर?
तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर करारा हमला किया।
अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गलतियां कर रही है और वो गलत है क्योंकि उसे कुछ पता ही नहीं है।
इस दौरान चिदंबरम ने आर्थिक मंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
चिदंबरम बोले- आर्थिक मंदी के सही कारणों का पता लगाने में नाकाम रही सरकार
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर चुन-चुन कर हमला करते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार आर्थिक मंदी के सही कारणों का पता लगाने में नाकाम रही है।
उन्होंने कहा, "आर्थिक वर्ष के सात महीने होने के बावजूद सरकार को लगता है कि अर्थव्यवस्था के सामने आई समस्याएं साइक्लिक हैं। सरकार गलतियां कर रही है। सरकार गलत है क्योंकि उसे कुछ पता ही नहीं है।"
बयान
बताया- क्या है अर्थव्यवस्था की असली समस्या
आर्थिक संकट पर अपने विचार रखते हुए चिदंबरम ने कहा, "लोगों के बीच मांग की कमी है क्योंकि उनके अनिश्चितता और भय के कारण उनके पास पैसा और खर्च करने की भूख कम है। जबतक मांग नहीं बढ़ती उत्पादन और निवेश में वृद्धि नहीं आएगी।"
विकास दर
"भाग्यशाली होंगे अगर विकास दर पांच प्रतिशत रही"
अर्थव्यवस्था की समझ रखने वाले रघुराम राजन, अरविंद सुब्रमण्यन और उर्जित पटेल जैसे अर्थशास्त्रियों को किनारे करने के लिए सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा, "हम भाग्यशाली होंगे अगर इस साल के अंत में विकास दर पांच प्रतिशत रहती है। कृपया डॉ अरविंद सुब्रमण्यन की चेतावनी याद कीजिए कि संदिग्ध कार्यप्रणाली के कारण इस सरकार के अंतर्गत पांच प्रतिशत विकास दर वास्तव में पांच प्रतिशत नहीं बल्कि उससे 1.5 प्रतिशत कम है।"
प्रधानमंत्री की चुप्पी
आर्थिक संकट पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल
चिदंबरम ने आर्थिक संकट पर चुप्पी के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था पर असामान्य रूप से मौन हैं। उन्होंने झांसा देने का काम अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया है। इसक परिणाम, जैसा कि अर्थशास्त्री कहते हैं, ये हुआ है कि सरकार अर्थव्यवस्था की एक 'अयोग्य मैनेजर' साबित हुई है।"
उन्होंने नोटबंदी और GST को खराब तरीके से लागू करने के लिए भी सरकार पर निशाना साधा।
कश्मीर
कश्मीर पर ये बोले चिदंबरम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम से कश्मीर में लगी पाबंदियों के बारे में भी सवाल पूछा गया।
इसके जवाब में उन्होंने कहा, "जब कल रात आठ बजे मैं बाहर आया और आजादी की सांस ली, मेरे पहले विचार और प्रार्थना कश्मीर घाटी के उन 75 लाख लोगों के लिए थी जिन्हें 4 अगस्त के बाद से उनकी बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया है।"
उन्होंने कश्मीरी नेताओं को बिना आरोपों के हिरासत में लिए जाने पर खासतौर पर चिंता जताई।
INX मीडिया केस
कल सुप्रीम कोर्ट ने दी थी चिदंबरम को जमानत
INX मीडिया केस में 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी, जिसके बाद वो 100 से अधिक दिन जेल में रहने के बाद बाहर निकले थे।
मामले में चिदंबरम पर नियमों के विरुद्ध विदेशी फंड हासिल करने में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के INX मीडिया समूह की मदद करने का आरोप है।
उन पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में अलग-अलग केस चल रहे हैं।
जमानत पर बयान
जमानत के लिए सुुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, कहा- मेरा रिकॉर्ड और आत्मा साफ
सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को जमानत देते हुए बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश जाने और मीडिया में केस से संबंधित कोई भी बयान देने पर पाबंदी लगाई थी।
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोर्ट के इस आदेश के पालन किया।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट को जमानत के लिए धन्यवाद करते हुए उन्होंने इतना जरूर कहा कि मंत्री के तौर पर उनका रिकॉर्ड और उनकी आत्मा एकदम साफ है और उनके साथ काम करने वाले सभी लोग ये बात जानते हैं।