कानपुर: वायुसेना अधिकारी को कुत्ते ने काटा, वैक्सीनेशन का पता करने पर दोबारा हमला किया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में वायुसेना के एक अधिकारी पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। अधिकारी जब 2 दिन बाद कुत्ते की शिकायत करने अपने सहयोगी के यहां पहुंचे तो कुत्ता उन पर फिर झपट पड़ा। घटना चकेरी थाना क्षेत्र के वायुसेना परिसर में हुई है। पीड़ित अधिकारी का नाम रूपेश पारेख है। वह वायुसेना में विंग कमांडर हैं। कुत्ते का मालिक भी वायुसेना में कार्यरत है। पारेख ने मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुत्ते ने टहलते वक्त किया था अधिकारी पर हमला
आजतक के मुताबिक, 1 नवंबर को परिसर में टहलते वक्त कुत्ते ने पीछे से पारेख पर हमला कर दिया था। उन्होंने कुत्ते के मालिक के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें फोन किया, जिसमें उन्होंने कुत्ते द्वारा ऐसी गलती दोबारा न होने का आश्वासन दिया। पारेख ने बताया कि 3 नवंबर को वह कुत्ते के मालिक के घर वैक्सीनेशन के बारे में पूछने पहुंचे, लेकिन मालिक के साथ कुत्ता भी बाहर आ गया और हाथ को जबड़े में ले लिया।
कुत्ते ने खून निकलने तक नहीं छोड़ा हाथ
पारेश ने पुलिस को बताया कि कुत्ते ने उनके हाथ को तब तक नहीं छोड़ा जब तक खून नहीं निकलने लगा। उन्होंने घर जाकर प्राथमिक उपचार किया। पारेख की शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मालिक अधिकारी ने अपने कुत्ते को कहीं छिपा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और विधिक कार्यवाही की जाएगी।