Page Loader
दिल्ली: सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगे लगाम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए 5 सुझाव
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित किया (तस्वीर: ट्विटर/@nitin_gadkari)

दिल्ली: सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगे लगाम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए 5 सुझाव

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर चिंतित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5 सुझावों पर अमल करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मार्ग इंजीनियरिंग, वाहन इंजीनियरिंग, शिक्षा, प्रवर्तन और आपातकालीन स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों को अगर सुधारें तो काफी जान बचाई जा सकती हैं और इनमें से कुछ में सुधार भी हुआ है। गडकरी दिल्ली में आयोजित एक संस्था के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सलाह

स्कूल में विशेष स्क्रीन और ड्रोन से घायलों की मदद पर जोर

गडकरी ने कहा कि सड़क पर एक अच्छे नागरिक बनने की शुरुआत स्कूल से ही हो सकती है, जहां बच्चों को छोटे-छोटे नियम बताए जाएं। उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों से बात हुई है, ताकि स्कूलों में एक स्क्रीन लगाई जाए और बच्चे खेल-खेल में ही नियम सीख जाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी ड्रोन से अंगों को अस्पतालों तक भेजा जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब घायलों की ड्रोन से मदद कर पाएंगे।