
पाकिस्तान के हमलों से भारतीय एयरबेस को नहीं पहुंचा नुकसान, तस्वीरें जारी
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने शनिवार तड़के मिसाइल और ड्रोन से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
सेना के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी तस्वीरें भी जारी की, जिसमें दिखाया गया है कि सिरसा और सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
तस्वीरों की पुष्टि के लिए बताया गया कि इन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ देर पहले लिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
सुरक्षित भारतीय एयरबेस
🚨 No attack or damage to Indian Air bases at Sirsa and Suratgarh. (MEA) pic.twitter.com/v3nGbkw8zV
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 10, 2025
हमला
पाकिस्तान ने की 26 से ज्यादा स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश
भारत सरकार ने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात हमले में लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ। इसमें उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में एयरबेस को मामूली नुकसान हुआ।
पाकिस्तान कई झूठे दावे कर रहा है। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं। यह सब झूठ है। दावे किए गए कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह झूठ है।