
मध्य प्रदेश में हैवानियत: दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी के साथ बांधकर गांव में निकाला जुलूस
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले तो एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर से शिकायत करने पर ग्रामीणों ने उसे आरोपी के साथ बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकाल दिया।
हालांकि, मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रकरण
गांव के ही 21 वर्षीय युवक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
जोबट थानाप्रभारी दिलीप सिंह बिलवाल ने बताया कि रविवार को आदिवासी बहुल गांव में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से उसी के गांव के 21 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म कर दिया था।
इसके बाद पीड़िता ने अपने रिश्तेदार और परिजनों को घटना की जानकार दी। इस पर परिजनों ने आरोपी और पीड़िता के साथ जमकर मारपीट कर दी। परिजनों का इतने ही मन नहीं भरा और उन्होंने आरोपी और पीड़िता को एकसाथ बांध दिया।
जुलूस
पीड़िता का आरोपी के साथ गांव में निकाला जुलूस
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी और पीड़िता को बांधने के बाद ग्रामीणों ने पूरे गांव में जुलूस निकाला। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों को गांव में घुमाया जा रहा है और कुछ लोग उनके चारो ओर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं कुल लोग 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाते दिख रहे हैं।
कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत के आधार पर दर्ज किए दो मामले
थानाप्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दो मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 21 वर्षीय आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह मारपीट और जुलूस निकालने के संबंध में उसके परिजनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता), 355 (आपराधिक हमला), 323 (मारपीट) और 342 (बंधक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी
मामले में अब छह आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
थानाप्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दुष्कर्म के आरोपी को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के वीडियो के आधार पर मौके पर मौजूद अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इलाके में इस तरह की यह पहली घटना है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।