Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे, करणी माता मंदिर में भी किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के नाल एयरबेस में जवानों से मुलाकात की (फाइल तस्वीर: एक्स/@PIBHindi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे, करणी माता मंदिर में भी किए दर्शन

लेखन गजेंद्र
May 22, 2025
11:11 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में पड़ने वाले नाल एयरबेस का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर के देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में भी दर्शन किए। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद मोदी का यह दूसरी बार किसी एयरबेस का दौरा है। इससे पहले उन्होंने पंजाब के आदमपुर एयरबेस में जवानों से मुलाकात की थी। यहां से निकलने के बाद मोदी 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

करणी माता मंदिर पहुंचे मोदी

एयरबेस

नाल एयरबेस क्यों है खास?

बीकानेर से 13 किलोमीटर दूर नाल एयरबेस पाकिस्तान की सीमा से 100 से 150 किलोमीटर दूरी पर है। यह पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा का एक जरूरी केंद्र है। यह भारतीय वायुसेना का अग्रिम बेस है, जहां तुरंत युद्धक विमानों की तैनाती हो सकती है। यहां से वायु रक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। समय-समय पर मिग-21 और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान अभ्यास करते हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान यहां से भी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया गया था।

दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर दौरा क्यों है खास?

प्रधानमंत्री मोदी नाल एयरबेस से देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा करने जाएंगे, जो शक्ति का प्रतीक है। इसे चूहों का मंदिर भी कहा जाता है, जहां काफी सफेद चूहे रहते हैं। इसके बाद पालना में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसमें राजस्थान के 8 स्टेशन हैं।