मालेगांव बम धमाका मामला: NIA कोर्ट ने पेश न होने के लिए साध्वी प्रज्ञा को फटकारा
क्या है खबर?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष कोर्ट ने मालेगांव बम धमाके मामले में सुनवाई में बार-बार अनुपस्थित रहने के लिए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को फटकार लगाई।
ठाकुर बुधवार को भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जिस पर कोर्ट ने कहा कि उनकी लगातार अनुपस्थिति से मुकदमे में बाधा आ रही है।
ठाकुर पेश न होने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला देती हैं। कोर्ट ने NIA से सोमवार तक उनके स्वास्थ्य पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
मामला
क्या है मालेगांव बम धमाका मामला?
उत्तरी महाराष्ट्र में मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित मालेगांव शहर में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के बाहर मोटरसाइकिल में विस्फोटक लगाकर धमाका किया गया था।
इस धमाके में करीब 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
मामले की जांच पहले महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) द्वारा की गई थी, जो बाद में 2011 में NIA को स्थानांतरित कर दी गई।
आरोप
प्रज्ञा ठाकुर पर क्या आरोप?
प्रज्ञा ठाकुर पर मालेगांव बम धमाकों की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
मामले में दाखिल चार्जशीट के अनुसार, वह धमाके की योजना बनाने के लिए हुई बैठकों में शामिल हुई थीं और उन्होंने हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति को खोजने का जिम्मा लिया था।
जिस मोटरसाइकिल में धमाका हुआ था, वह भी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर पंजीकृत है।
उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला चल रहा है।