
बिहार: सामने आई नई तरह की धोखाधड़ी, ATM को खराब कर लोगों को लूट रहे अपराधी
क्या है खबर?
बिहार के रोहतास में ATM से जुड़ी एक नई धोखाधड़ी सामने आई है, जिसमें अपराधी बैंक ग्राहकों के सामने ही उनको चूना लगा रहे हैं।
पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधी ATM के एक हिस्से को हाथ से खींचकर खोलते हैं और फिर कार्ड रीडर में छेड़छाड़ करते हैं।
उन्होंने बताया कि लूटपाट रविवार के दिन हो रही है। बैंक प्रबंधक का कहना है कि ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं।
लूटपाट
कैसे दिया जा रहा लूटपाट को अंजाम?
सिंह ने बताया कि कार्ड रीडर में छेड़छाड़ के बाद जब कोई व्यक्ति मशीन में ATM कार्ड डालता है तो वो मशीन में ही गिर जाता है।
इसके बाद व्यक्ति गार्ड को फोन करते हैं, लेकिन असल में ये नंबर चोर के साथी का होता है, जिसे चोरों ने ही वहां दीवार पर लिखा होता है।
गिरोह ग्राहक से ATM पिन भी डलवाता है, ताकि वो उसे देख सकें। ग्राहक के जाते ही आरोपी मशीन खोलकर कार्ड निकाल लेते हैं।
ट्विटर पोस्ट
बिहार में ATM से धोखाधड़ी का नया मामला
सावधान!
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 4, 2023
एक नये तरीके का ATM फ्रॉड सामने आया है.
चोर पहले ATM को हाथों से खींचकर खोलते हैं, फिर कार्ड रीडर में छेड़छाड़ करते हैं. इससे जब कोई शख्स मशीन में ATM कार्ड डालता है तो वो मशीन में ही गिर जाता है. चोर पहले से ही वहाँ अपने ही साथी का नंबर बतौर गार्ड लिखकर रखते हैं ताकि… pic.twitter.com/jMHf5a0Dfr