दिल्ली के बाद बिगड़ी मुंबई की हवा, GRAP के चौथे चरण की पाबंदियां लागू
क्या है खबर?
दिल्ली के बाद महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के ऊपर पहुंच गया है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत पाबंदियां लागू की हैं।
जिन क्षेत्र में AQI 200 से ऊपर है, वहां सभी निजी और सार्वजनिक निर्माण कार्य बंद करने का आदेश है।
ट्विटर पोस्ट
सोमवार को मुंबई की सुबह
#WATCH | Maharashtra: Parts of Mumbai city wake up to a layer of smog lingering in the air, as the overall air quality deteriorates.
— ANI (@ANI) December 30, 2024
Visuals from Bandra Reclamation this morning. pic.twitter.com/DpLUYz8NrA
प्रदूषण
2 इलाकों में वायु गुणवत्ता हुई है खराब
मुंबई के नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि मुंबई के बोरीवली पूर्व और बायकुला में AQI 200 से ऊपर पहुंचा है। ऐसे में यहां निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में AQI सूचकांक 200 अंक को पार कर जाता है, वहां GRAP-4 मानदंडों के तहत सभी निर्माण स्थलों पर काम रोक दिया जाएगा।
फिलहाल, मुंबई का AQI 121, नवी मुंबई में 101 और ठाणे में यह थोड़ा अधिक 150 दर्ज किया गया।