महाराष्ट्र: मालेगांव में बच्चे ने दिखाई अद्भुत बहादुरी, तेंदुए को चकमा देकर कमरे में बंद किया
महाराष्ट्र के मालेगांव में एक बच्चे की बहादुरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें 12 वर्षीय बच्चा तेंदुए से डरे बिना उसे एक कमरे में बंद कर देता है। घटना मंगलवार सुबह मालेगांव-नामपुर रोड के किनारे साईं सेलिब्रेशन वेडिंग हॉल में हुई। बहादुर बच्चे का नाम मोहित अहिरे है। वह हॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी का बेटा है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। लोग प्रशंसा करते हुए बच्चे को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।
घटना के समय वीडियो गेम खेल रहा था बच्चा
वीडियो में दिख रहा है कि मोहित कमरे में ऊंचाई पर बैठकर मोबाइल में वीडियो गेम खेल रहा है, तभी एक तेंदुआ चुपके से आकर सीधे अंदर चला जाता है। मोहित बिना शोर मचाए चुपके से नीचे उतरता है और तेंदुए को कमरे में बंद कर देता है और बाहर से कुंडी लगा देता है। बच्चे ने अपने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।