LOADING...
बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर से मारपीट, पत्नी से दुर्व्यवहार; खुद बताई आपबीती
)कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर से सड़क पर मारपीट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@caimanemo333

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर से मारपीट, पत्नी से दुर्व्यवहार; खुद बताई आपबीती

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
04:59 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थानीय और बाहरी की लड़ाई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार इसका शिकार भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर हुए हैं। उन्होंने वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है। विंग कमांडर आदित्य बोस ने बताया कि वह अपनी पत्नी स्कॉड्रन लीडर मधुमिता के साथ बेंगलुरु के सीवी रमन नगर स्थित DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार युवक ने उनको रोका और सड़क पर उनके साथ मारपीट की।

मारपीट

बुरी तरह घायल हुए जवान

बोस ने बताया कि बाइक सवार युवक उनका पीछा कर रहा था और अचानक कार के सामने बाइक रोक दी। उस समय कार मधुमिता चला रही थीं। बोस ने बताया कि युवक ने कन्नड़ भाषा में उनको गालियां दी और चाबी से उनके चेहरे पर वार किया। इसके बाद युवक ने उनकी कार पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर लगा। बोस ने 2 वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें एक में वे बुरी तरह घायल हैं।

मदद

स्थानीय लोगों ने नहीं की मदद

बोस का कहना है कि उनको सबसे अधिक निराशा तब हुई जब सड़क पर खड़े स्थानीय लोगों ने उनकी मदद नहीं की, बल्कि उस बाइक सवार युवक का साथ दिया। उन्होंने बताया कि वह एयरपोर्ट कोलकाता जाने के लिए निकले थे, क्योंकि उनके पिता वहां अस्पताल में भर्ती हैं। विंग कमांडर बोस ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि उस बाइक सवार युवक के खिलाफ कार्रवाई हो। बोस ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।

ट्विटर पोस्ट

घटना की जानकारी देते विंग कमांडर