
पाकिस्तानी उड़ानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद होगा, बंदरगाहों पर लगेगी पाबंदी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के 8 दिन बाद भारत अब पाकिस्तान पर कुछ और बड़ी पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहा है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
रिपोर्ट है कि केंद्र सरकार पाकिस्तानी उड़ान के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद करेगा और भारतीय बंदरगाहों पर भी उनके जहाजों के आने पर रोक लगेगी।
बता दें कि भारतीय विमान कंपनियों के लिए पाकिस्तान ने पहले ही अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया है।
सेवा
पाकिस्तानी एयरलाइंस कंपनियां पहले ही बच रहीं
बताया जा रहा है कि इस कदम से पाकिस्तानी एयरलाइंस को काफी दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है।
पाकिस्तानी उड़ानें कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई गंतव्यों तक पहुंचने के लिए अपनी उड़ानों का मार्ग चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर बदलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
हालांकि, पाकिस्तानी विमान सेवा कंपनियों ने 22 अप्रैल के बाद से ही भारतीय हवाई क्षेत्र से बचना शुरू कर दिया है क्योंकि उनको कार्रवाई का डर है।
नुकसान
किसे कितना नुकसान?
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक फैसले लिए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान ने बाघा बॉर्डर बंद करने के साथ अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों पर रोक लगा दी। हालांकि, अब भारत भी यही करने जा रहा है।
इस कदम से भारत को कम लेकिन पाकिस्तान पर ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि भारतीय विमान कंपनियों की अधिकतर उड़ानें पाकिस्तान हवाई क्षेत्र उपयोग करने के एवज में ओवरफ्लाइंग शुल्क देती हैं, जो अब पाकिस्तान को नहीं मिलेगा।