
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,325 नए मामले और ठीक हुए 6,279 मरीज
क्या है खबर?
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 3,325 नए मामले सामने आए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 6,279 मरीज बीमारी से ठीक हुए।
एक दिन पहले सोमवार को 4,282 और रविवार को 5,874 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 44,175 हो गई है। बीते दिन 1,46,309 मरीजों का टेस्ट किया गया।
संक्रमण
तेजी से घट रही मरीजों की संख्या
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से घट रहे हैं। पिछले महीने 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच एक हफ्ते में 27 प्रतिशत घट गए हैं। यह गिरावट 13 हफ्तों के बाद दिखी है। ठीक होने की दर 98.72 प्रतिशत है।
मंत्रालय के मुताबिक, 16 से 22 अप्रैल के बीच भारत में 73,873 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसके बाद मामलों में गिरावट आई। संक्रमण से होने वाली मौतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।