
महाराष्ट्र: डॉक्टर बन कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा था फल विक्रेता, गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पुलिस ने एक फल विक्रेता को गिरफ्तार किया है, जो डॉक्टर बनकर कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम चंदन नरेश चौधरी है और वह नागपुर जिले के कामठी इलाके का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, चौधरी पहले फल बेचते थे, लेकिन यह काम छोड़कर पहले इलेक्ट्रिशियन और फिर डॉक्टर बन गए।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
नागपुर में पांच सालों से डिस्पेंसरी चला रहा था आरोपी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी पिछले पांच सालों से नागपुर में ओम नारायण मल्टीपर्पज सोसायटी नाम से एक चैरिटेबल डिस्पेंसरी चला रहे थे। यहां वो आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों का इलाज कर रहे थे।
अब चूंकि महाराष्ट्र और पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर टूट पड़ी है तो उन्होंने इस मौके का फायदा उठाकर इस महामारी से संक्रमित लोगों का इलाज करना भी शुरू कर दिया।
जानकारी
पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि चौधरी पिछले कई दिनों से नागपुर स्थित अपनी डिस्पेंसरी में डॉक्टर बनकर बिना किसी डिग्री और कोर्स के कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे थे।
इसी बीच उनके किसी जानकार व्यक्ति ने पुलिस से उनकी शिकायत कर दी। इसके बाद सारे मामले का पटाक्षेप हुआ और नकली डॉक्टर की असलियत सामने आई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डिस्पेंसरी पर छापेमारी की और डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी
डिस्पेंसरी से सिलेंडर भी बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने डिस्पेंसरी से ऑक्सीजन सिलेंडर, इंजेक्शन और दूसरे कई मेडिकल उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को महाराष्ट्र प्रैक्टिशनर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
कोरोना वायरस
महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है महाराष्ट्र
बता दें कि महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस के कारण सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख से पार हो गई है।
बीते दिन राज्य में 53,605 लोगों को संक्रमित पाया गया और 864 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां अब तक 50,53,336 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 75,277 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में कर्फ्यू जारी है, जिसके चलते हालात स्थिर बने हुए हैं।
कोरोना वायरस
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 4,03,738 नए मामले सामने आए और 4,092 मरीजों की मौत हुई। देश में कुछ दिनों से रोजाना चार लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,22,96,414 हो गई है। इनमें से 37,36,648 सक्रिय मामले हैं और 2,42,362 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।