छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, कई अन्य घायल
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तारेम इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
इसमें पांच जवान शहीद हो गए और 10 अन्य घायल हो गए। इसी तरह कई नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है।
मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची जवानों की अन्य टुकड़ी ने शहीद जवानों के शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसी तहर जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और नक्सलियों की तलाश जारी है।
मुठभेड़
नक्सलियों की तलाश के दौरान हुई मुठभेड़
NDTV के अनुसार नक्सलरोधी अभियान के महानिदेशक (DG) अशोक जुनेजा ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा कमांडो टीम, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीमें नक्सलरोधी अभियान के तहत शनिवार को तारेम इलाके में नक्सलियों की तलाश में जुटी थी।
उसी दौरान छिपे बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और लंबी मुठभेड़ चली।
शहीद
मुठभेड़ में अब तक शहीद हुए पांच जवान- जुनेजा
DG जुनेजा ने बताया कि अचानक हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 10 अन्य घायल हो गए हैं। इसी तरह मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी जानमाल का नुकसान पहुंचा है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) डीएम अवस्थी ने कहा कि नक्सलियों के लिए चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई है। मौके पर अन्य टुकडि़यों को भी रवाना कर दिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
पुनरावृत्ति
नक्सलियों ने पिछले महीने DRG जवानों से भरी बस को उड़ाया था
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले महीने भी नक्सलियों ने 27 DRG पुलिसकर्मियों की बस को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में निशाना बनाया था।
बस को काडेनार और कान्हरगांव के बीच IED के जरिये निशाना बनाया गया था। इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।
हालांकि, पुलिस ने घटना में IED लगाने वाले तीन नक्सलियों को गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गिरफ्तार कर लिया था।
घटनाएं
छत्तीसगढ़ में तीन सालों में हुई 970 नक्सली घटनाएं
2 फरवरी 2021 को लोकसभा में नक्सली घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जीकिशन रेड्डी ने बताया था कि छत्तीसगढ़ में साल 2018 से लेकर 2020 तक 970 नक्सली घटनाएं हुई थी। इनमें सुरक्षाबलों के 113 जवान शहीद हुए थे।
साल 2019 में छत्तीसगढ़ में 263 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2020 में करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 315 पहुंच गई। 2019 में नक्सली हमलों में 22 और 2020 में 36 जवान शहीद हुए थे।