LOADING...
वायु प्रदूषण के कारण 5 सितारा होटलों में शुद्ध हवा की बिक्री शुरू, बिन पैसे सेवा
वायु प्रदूषण के कारण 5 सितारा होटलों में शुद्ध हवा की सेवा शुरू (तस्वीर: एक्स/@bryan_johnson)

वायु प्रदूषण के कारण 5 सितारा होटलों में शुद्ध हवा की बिक्री शुरू, बिन पैसे सेवा

लेखन गजेंद्र
Dec 05, 2024
02:46 pm

क्या है खबर?

आपदा में सेवा करने का एक नया मामला सामने आया है। दिल्ली में प्रदूषण से हवा की गुणवत्ता क्या बिगड़ी, व्यवसायियों ने इसे भुनाना शुरू कर दिया। ताजा मामला बेंगलुरु के 5 सितारा होटल का है, जो वायु प्रदूषण से परेशान अपने अतिथियों को कमरे में शुद्ध हवा सेवा के तौर पर उपलब्ध करा रहा है। यह खुलासा तब हुआ, जब अमेरिका के उद्योगपति ब्रायन जॉनसन ने 'द ओबेरॉय बेंगलुरु' होटल में लगे साइनबोर्ड की तस्वीर एक्स पर साझा की।

कारोबार

क्या लिखा है होटल के साइनबोर्ड में?

जॉनसन द्वारा पेश की तस्वीर में साइनबोर्ड पर लिखा था, "हमारे गेस्टरूम की औसत वायु गुणवत्ता 2.4 है, हर कमरे में स्मार्ट एयर फिल्टर लगे हैं। इस पर जॉनसन ने लिखा, 'होटल एक सेवा के रूप में स्वच्छ हवा बेच रहा है।' दूसरी तरफ अमेरिकी निवेशक देबर्घ्य (DD) दास ने दिल्ली के 'ताज पैलेस' का एक साइनबोर्ड साझा किया, जिसमें उनके गेस्टरूम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 58 था, जो उस दिन शहर के AQI 397 के बिल्कुल विपरीत था।

ट्विटर पोस्ट

होटलों में शुद्ध हवा की सेवा