
IIT खड़गपुर में फांसी से लटका मिला तेलंगाना के छात्र का शव, जांच शुरू
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनापुर जिले में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में मंगलवार रात 21 वर्षीय छात्र का शव छात्रावास के कमरे में फांसी से लटका मिला।
मृतक छात्र तेलंगाना निवासी किरण चंद्रा था। वह IIT खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में चतुर्थ वर्ष का छात्र था।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चंद्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
आत्महत्या
मौत से थोड़ी देर पहले अपने साथियों के साथ था चंद्रा
संस्थान ने बताया कि चंद्रा 17 अक्टूबर को शाम करीब 7ः30 बजे अपने 2 साथियों के साथ छात्रावास के कमरे में था। बाद में दोनों छात्र शैक्षणिक गतिविधियों के लिए वहां से चले गए।
इसके बाद करीब 8ः30 बजे LBS हॉल के साथी उसके पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
दरवाजे को तोड़ा गया तो चंद्रा फांसी से लटका मिला। उसे बीसी रॉय टेक्नोलॉजी अस्पताल ले गए, जहां रात 11ः30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जांच
छात्रों की मौत की वजह से चर्चा में है IIT खड़गपुर
IIT खड़गपुर पिछले साल से छात्रों की मौत को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
अक्टूबर, 2022 में असम के छात्र फैजान अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उसका शव छात्रावास के कमरे से बरामद हुआ था।
रैंगिग का आरोप लगाते हुए मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने दोबारा पोस्टमार्टम का आदेश दिया, जिसके लिए कब्र से शव निकाला गया।
इस साल जून में भी छात्र सुरिया दीपेन का शव संदिग्ध हालत में मिला था।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।