LOADING...
अजित पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त होते समय पायलट ने 'मेडे' नहीं कहा, ये थे आखिरी शब्द
अजित पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त होते समय पायलट ने 'मेडे' नहीं कहा

अजित पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त होते समय पायलट ने 'मेडे' नहीं कहा, ये थे आखिरी शब्द

लेखन गजेंद्र
Jan 29, 2026
11:21 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद जांच शुरू हो गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के अधिकारी मौके से सबूत जुटा रहे हैं। इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि बुधवार को बारामती में विमान हादसे से तुरंत पहले कॉकपिट में पायलटों ने 'मेडे' अलर्ट नहीं दिया था। उन्हें हादसे से कुछ क्षण पहले "ओह शिट" कहते हुए सुना गया था।

जांच

बारामती में ग्राउंट कंट्रोल का प्रबंधन 2 निजी विमानन अकादमी के हाथ

DGCA अधिकारियों ने बताया कि बारामती में ग्राउंड कंट्रोल का प्रबंधन शहर की दो निजी विमानन अकादमी, रेडबर्ड एविएशन और कार्वर एविएशन के पायलट कैडेट करते हैं, इसलिए पायलटों के लिए संपर्क का यही केंद्र था। घटना के समय विमान में पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर और फर्स्ट ऑफिसर शम्भावी पाठक सवार थीं, जो उड़ान संचालित कर रही थीं। दिल्ली स्थित VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित लेयरजेट 45 विमान बुधवार सुबह लगभग 8:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जांच

बड़े अनुभवी थे पायलट

VSR कंपनी के मालिक ने बुधवार को बताया था कि सुमित कपूर 15,000 से अधिक उड़ान घंटों का अनुभव रखते थे, जबकि शांभवी पाठक 1,500 उड़ान घंटे का अनुभव रखती थीं। कपूर ने सहारा और कई निजी कंपनियों के विमान उड़ाए हैं। उनके बेटे भी पायलट के तौर पर कंपनी से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि विमान उतारते समय पायलट को दृश्यता की स्थिति के आधार पर अपने विवेक से लैंडिंग करने की सलाह दी गई थी।

Advertisement

संदेश

क्या है मेडे कॉल?

'मेडे' कॉल एक आपातकालीन प्रक्रिया है। जब विमान में ईंधन की कमी हो और विमान को खतरा हो तो पायलट मेडे कॉल करते हैं। यह कॉल अंतरराष्ट्रीय विमानन संचार प्रोटोकॉल का हिस्सा है। इसका मतलब है कि स्थिति गंभीर है और तत्काल कुछ करना होगा। इस कॉल का उपयोग विमानन और समुद्री क्षेत्र में किया जाता है। मेडे कॉल को 'मेडे, मेडे, मेडे' के रूप में 3 बार दोहराया जाता है। इससे सुनने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाती है।

Advertisement