
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे वायुसेना के दो जवान, फेसबुक पर फंसाया गया
क्या है खबर?
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने के आरोप में भारतीय वायुसेना अधिकारी और जवान को पकड़ा गया है। मामला सामने आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसी ने सशस्त्र बलों समेत मंत्रालयों को सतर्क किया है।
न्यूज18 के मुताबिक, मामला गुजरात में सामने आया है, जहां पाकिस्तान खुफिया एजेंसी (PIO) ने फेसबुक के माध्यम से दो जवानों और कुछ नागरिकों को फंसाया था। आगे की जांच में पता चला कि PIO ने उनसे व्हाट्सऐप पर संपर्क किया।
जांच
नवंबर में भी सामने आया था मामला
केंद्रीय खुफिया एजेंसी के सामने मामले को उठाया गया है और मंत्रालयों को भी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों को फंसाने की कोशिशें बढ़ी हैं। मामले की जांच की जा रही है।
पिछले साल नवंबर में भी एक व्यक्ति को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी भारतीय विदेश मंत्रालय में कार्यरत था।