सुशांत पर बन रही एक और फिल्म की शूटिंग हुई शुरु, 'नागिन' के अभिनेता आएंगे नजर
क्या है खबर?
करीब तीन महीनों से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मामला राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है। जहां इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जो इस विषय को नाटकीय रूप में पर्दे पर उतारने की तैयारी में लग गई हैं।
दरअसल, अब खबर आई है कि सुशांत की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' पर 'नागिन 3' के अभिनेता जुबेर खान ने काम भी शुरु कर दिया है।
शूटिंग
जुबेर ने शेयर की तस्वीरें
जुबेर ने फिल्म के मुहूर्त की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए यह इशारा तो कर ही दिया है कि वह शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में जबेर के साथ श्रेया शुक्ला लीड एक्ट्रेस के तौर दिखेंगी, जो रिया चक्रवर्ती के किरदार निभाएंगी।
दिलीप गुलाटी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को सुशांत की पूर्व मैनेज श्रुति मोदी के वकील आशोक एम सरावगी की पत्नी सरला एम सरावगी सह-निर्मित कर रही है।
कहानी
जानिए कैसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर जुबेर का कहना है कि इसमें ज्यादातर सीन्स रिया और सुशांत की जिंदगी पर दिखाए जाएंगे। दोनों की बॉन्डिंग और साथ में हर काम करने जैसी फिल्म में देखने को मिलेंगी।
इसके अलावा मामले से संबंधित लोगों का भी जिक्र किया जाएगा। हालांकि, सभी पात्रों के नाम अलग होंगे।
उन्होंने कहा कि बेशक इस मामले पर अभी फैसला नहीं हो पाया है, लेकिन फिल्म की कहानी न्याय पर ही बात करती है।
दोस्ती
सुशांत के दोस्त थे जुबेर
जुबेर ने दावा किया है कि वह सुशांत के दोस्त थे। उन्होंने कहा कि वह हाल-फिलहाल में उनके संपर्क में ना रहे हो, लेकिन पांच साल पहले तक उनकी अच्छी बातचीत थी। उनके अनुसार वह सुशांत से 2015 में जिम में मिले थे।
उनका कहना है, "मैं सुशांत को एक अभिनेता से हटकर व्यक्ति के तौर पर जानता था। मैंने उनकी प्रतिक्रियाओं और बदलते मूड को देखा है। जिससे उनके किरदार को पर्दे पर निभाने में मदद मिलेगी।"
विषय
सुशांत की जिंदगी पर बन रही हैं कई फिल्में
गौरतलब है कि इसके अलावा भी सुशांत की जिंदगी पर फिल्में बनाई जा रही हैं। हाल ही में उन पर आधारित एक फिल्म 'शशांक' का पोस्टर जारी किया था। जिसमें सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म आर्य बब्बर और राजवीर सिंह मुख्य किरदारों में हैं।
सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी के साथ भी 'सुसाइड ऑर मर्डर' बनाई जा रही हैं। इस फिल्म का पोस्ट जारी हो चुका है।
करियर
इन सीरियल्स और फिल्मों में दिख चुके हैं जुबेर
जुबेर के अभिनय करियर की बात करें तो उन्हें छोटे पर्दे पर 'नागिन 3', 'कसम तेरे प्यार की', 'फीयर फाइल्स', 'सावधान इंडिया', 'सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलन' और 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' में देखा जा चुका हैं।
इसके अलावा वह बॉलीवुड में 'लेकर हम दीवाना दिल', 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' और 'हॉन्टेड हील्स' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, उनकी किसी भी फिल्म को सफलता हासिल नहीं हो पाई।