बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती कौन हैं, जिनके साथ TMC नेता ने मंच पर चढ़कर की बदसलूकी?
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के भगवानपुर स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में एक लाइव शो के दौरान बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती के साथ मंच पर बदसलूकी और धमकी का मामला सामने आया है। 'जागो मां...' गाने के दौरान हुए इस हंगामे ने सबको चौंका दिया, जिसके बाद गायिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू हुई। आइए पूरा मामला विस्तार से जानने के साथ-साथ ये भी जानें कि आखिर कौन हैं लाग्नजिता चक्रवर्ती।
मामला
मंच पर चढ़कर TMC नेता ने की लाग्नजिता के साथ बदतमीजी
लाग्नजिता संग मंच पर बदसलूकी और हमले का मामला खूब तूल पकड़ रहा है। आरोप है कि जब वो धार्मिक गीत 'जागो मां' की प्रस्तुति दे रही थीं, तभी TMC नेता महबूब मलिक ने मंच पर चढ़कर गायिका से अभद्र व्यवहार किया। उसने उनसे धर्म से परे गाना गाने की मांग की। उसने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। ये घटना एक स्थानीय स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई।
आग्रह
गायिका ने पुलिस से की ये अपील
लाग्नजिता ने बताया कि पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग स्कूल में लगे CCTV में कैद हुई है और आयोजक भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि इन सभी फुटेज को सुरक्षित रखा जाए और उनकी जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि मंच पर एक महिला कलाकार के साथ हुई बदसलूकी को लेकर उसे उचित न्याय मिल सके। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और गायिका को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।
आरोप
भाजपा ने लगाया ये आरोप
इस घटना ने उस समय राजनीतिक रंग लिया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि महबूब मलिक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेता है। भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने दावा किया कि घटना के बाद लाग्नजिता और उनकी टीम को डराया-धमकाया गया, जिसके चलते उन्हें देर रात ही कोलकाता लौटने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शुरुआत में पुलिस ने केवल शिकायत दर्ज की और मामले को माफी के जरिए सुलझाने की कोशिश की।
लोकप्रियता
बंगाल की चर्चित गायिका हैं लाग्नजिता
लाग्नजिता पश्चिम बंगाल की जानी-मानी गायिका हैं। वो अपने दमदार और भावनात्मक गायकी के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने कोलकाता के पाठा भवन, नव नालंदा हाई स्कूल और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से पढ़ाई की। लाग्नजिता ने बांग्ला फिल्मों के लिए कई चर्चित गाने गाए हैं। उन्हें फिल्म 'चतुष्कोण' के गीत 'बसंतो एशे गेछे' से बड़ी पहचान मिली। वो कोलकाता की सबसे कम उम्र की उन गायिकाओं में शामिल रहीं, जिन्होंने अमेरिका में म्यूजिकल टूर किया।