
..जब स्टार के आने पर छीन ली गई थी अभिषेक की सीट, खुद बयां किया दर्द
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन आज भले ही अपने करियर के एक अच्छे दौर से गुजर रहे हों, लेकिन एक वक्त था, जब उन्हें बड़े सितारों के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अभिषेक ने अपने हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया। भले ही लोगों को लगता है कि अमिताभ के बेटे होने के चलते उनका फिल्मी सफर काफी आसान रहा है, लेकिन ऐसा है नहीं।
आइए जानते हैं अभिषेक ने क्या कहा।
आपबीती
"ऐन मौके पर आयोजकों ने बदल दी मेरी सीट"
TOI के अनुसार, इंटरव्यू में अभिषेक ने एक अवॉर्ड समारोह से जुड़ा किस्सा साझा किया।
उन्होंने बताया, "मेरे पास एक अवॉर्ड समारोह का बुलावा आया। आयोजकों ने मुझे सबसे आगे की लाइन में बैठने के लिए कहा। मैं भी खुश था, लेकिन ऐन मौके पर मेरी जगह बदल दी गई।"
उन्होंने कहा, "मुझे आगे की जगह पीछे बैठा दिया गया। दरअसल, समारोह में एक बड़ा स्टार आया तो मुझसे कहा गया कि आप पीछे वाली लाइन में बैठ जाओ।"
बयान
अभिषेक को बिना बताए फिल्मों से कर दिया जाता था बाहर
अभिषेक ने कहा कि इन चीजों को दिल से नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा, "आपको खुद से वादा करना होगा कि आप कड़ी मेहनत करेंगे, क्योंकि मेहनत का कोई तोड़ नहीं होता। आपको खुद से बोलना होगा कि आप इतनी मेहनत करेंगे कि कोई आपको दोबारा पहली लाइन से पीछे ना भेज सके।"
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कई फिल्मों से बिना बताए ही हटा दिया गया था।
भाई-भतीजावाद
मेरे पिता ने मेरे लिए आज तक कोई फिल्म नहीं बनाई- अभिषेक
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चल रही बहस को लेकर अभिषेक ने कहा, "यह दिल तोड़ने वाला और दिल दहला देने वाला होता है। बॉलीवुड पर अक्सर ऐसे आरोप लगते रहे हैं, जबकि सच्चाई इससे परे है।"
उन्होंने कहा, "मेरे 21 साल के करियर में मेरे पिता ने मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाई और ना ही कभी किसी फिल्ममेकर को मेरे लिए फिल्म बनाने को कहा। हां, इतना जरूर है कि पिता के नाम से मुझे कुछ फिल्में जरूर मिलीं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अभिषेक और अमिताभ 2009 में आई फिल्म 'पा' में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की थे। इसमें अमिताभ मुख्य भूमिका में थे और अभिषेक सहायक भूमिका में। इस फिल्म ने 'बेस्ट हिंदी फिल्म' का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
अभिषेक जल्द ही आर बाल्की की क्रिकेट पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। इसमें वह बाएं हाथ के एक धाकड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
वह तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। तमिल फिल्म 'ओह माई कदवुले' की हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लोकप्रिय तमिल फिल्म 'ओथा सेरप्पु साइज 7' के हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।