जन्मदिन विशेष: कभी विद्या बालन को 'मनहूस' समझते थे लोग, संघर्ष कर ऐसे मिटाया ठप्पा
क्या है खबर?
फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुकी विद्या बालन ने फिल्मों में अभिनय के लिए काफी संघर्ष किया था।
उनकी जिंदगी में एक वक्त तो ऐसा भी था, जब कोई उन्हें फिल्म देने के लिए भी तैयार नहीं था। उनके हाथ से एक के बाद एक 12 फिल्में निकल गई थीं। लोगों ने उन्हें मनहूस करार दे दिया था।
आइए अभिनेत्री के 44वे जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ा अहम किस्सा।
वाक्या
क्यों मनहूस कहलाईं विद्या?
एकता कपूर के टीवी सीरियल 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी विद्या फिल्मों में अभिनय करने के लिए संघर्ष कर रही थीं।
इस बीच उन्हें साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल और निर्देशक कमन के साथ एक मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला।
फिल्म के दौरान मोहनलाल और निर्देशक के बीच कुछ पंगा हो गया और फिल्म बंद हो गई।
इसका पूरा इल्जाम विद्या पर मढ़ दिया गया और उन्हें मनहूस समझा गया।
वाक्या
एक-एक कर गवानी पड़ीं 12 फिल्में
इस वाक्ये की वजह से विद्या की छवि फिल्म इंडस्ट्री में धूमिल हो गई।
उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें 12 फिल्मों में साइन किया जा चुका था, लेकिन मोहनलाल की फिल्म बंद पड़ने के बाद पूरी इंडस्ट्री में 'मनहूस' वाली बात फैल गई और एक-एक करके विद्या के हाथों से सभी 12 प्रोजेक्ट्स चले गए।
इसके बाद विद्या ने कुछ तमिल फिल्में भी साइन करने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
जानकारी
तीन साल तक करती रहीं संघर्ष
विद्या, तीन सालों तक संघर्ष करती रहीं और अपने ऊपर जड़े गए मनहूस के ठप्पे को मिटाने की कोशिश करती रहीं। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
उन्होंने 'कहानी', 'डर्टी पिक्चर', 'इश्किया' और 'पा' जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाए।
नतीजा यह हुआ कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा अवॉर्ड पानी वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई।
उनका नाम लगातार दो सालों तक (2012 और 2013) फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी की सूची में शामिल हुआ।
जानकारी
विद्या को किया गया था पद्म श्री से सम्मानित
विद्या को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें साल 2014 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिल चुका है।
जानकारी
प्रतीक गांधी के साथ फिल्म में नजर आएंगी विद्या
विद्या जल्द ही प्रतीक गांधी और इलियाना डी क्रूज के साथ फिल्म 'लवर्स' में दिखाई देंगी। बता दें, शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को एप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।