इसी साल गोवा में बीच वेडिंग करेंगे वरुण और नताशा!
अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। वरुण, अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ हमेशा स्पॉट होते रहते हैं। वरुण और नताशा बी-टाउन का एक ऐसा जोड़ा है जिसके बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है। दोनों पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, पिछले कुछ समय से वरुण ने नताशा संग अपने रिश्तेे को लेकर खुलकर बात की है।
इसी साल होगी शादी!
वरुण और नताशा की शादी की खबरें जोरों पर हैं। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दोनों इसी साल नवंबर में शादी करने वाले हैं। लेकिन 'कलंक' के प्रमोशन के दौरान वरुण ने इन खबरों को महज एक अफवाह बताया था। वरुण ने कहा था इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वहीं, अब इनकी शादी को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक दोनों इसी साल शादी करने वाले हैं।
सोर्स ने बताया ये
पिंकविला को सोर्स ने बताया, "धवन इसी साल शादी प्लान कर रहे हैं। वरुण और नताशा के परिवारों ने फैसला लिया है कि शादी का कार्यक्रम दिसंबर में किया जाए। यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। गोवा में बीच वेडिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं।" सोर्स ने यह भी बताया कि गोवा में शादी के लिए फिल्म इंडस्ट्री से केवल खास दोस्तों को न्योता दिया जाएगा। शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में रखा जाने वाला है।
नताशा और वरुण के रिशते से खुश हैं डेविड
हाल ही में वरुण के पिता और निर्देशक डेविड धवन ने भी बेटे की शादी के विषय पर एक इंटरव्यू में बात की थी। उन्होंंने कहा था, "वरुण की शादी शायद अगले साल हो।" उन्होंने यह भी कहा था, "मैं उन दोनों के रिश्ते से काफी खुश हूं। इससे ज्यादा एक पिता को और क्या चाहिए।" बता दें नताशा, वरुण के परिवार के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। कई मौकों पर वरुण के परिवार के साथ देखी गई हैं।
कौन हैं नताशा दलाल?
नताशा का जन्म 16 मार्च, 1989 को मुंबई में हुआ था। नताशा ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिग्री हासिल की है। 2013 में नताशा ने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई करने के बाद डिजाइनिंग क्षेत्र में ही नताशा ने अपना करियर संवारा। नताशा के पिता का नाम राजेश दलाल है और वह पेशे से बिजनेमैन हैं। नताशा, वरुण के साथ रिश्ते के बाद सुर्खियों में आईं।
वरुण और नताशा
परिवारों की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती है तो दीपिका-रणवीर, प्रियंका-निक के बाद एक और जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांंकि, इन खबरों पर अभी वरुण या नताशा के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इन फिल्मों में नज़र आने वाले हैं वरुण
वर्क फ्रंट की बात करें तो वह तीसरी बार अपने पिता के साथ काम करने जा रहे हैं। वह 'कुली नं 1' के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। इसमे वरुण के साथ सारा अली खान नज़र आने वाली हैं। वरुण इसके पहले 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वां' में डेविड के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा वरुण, 'स्ट्रीट डांसर 3D' में भी दिखाई देने वाले हैं। इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी।
इस खबर को शेयर करें