टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने 16 साल की उम्र में की आत्महत्या
मनोरंजन जगत से लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिलती जा रही हैं। कुछ ही दिन हुए हैं जब सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लोग इस सदमे से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि अब एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मशहूर टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी आत्महत्या कर ली है। अभी वह सिर्फ 16 साल की थीं। हर कोई उनकी मौत की खबर से हैरान है।
दिल्ली के प्रीत विहार में रहती थी सिया
रिपोर्ट्स के अनुसार सिया ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह दिल्ली के प्रीत इलाके में रहती थीं। उनके परिवार में माता-पिता, भाई और एक बहन भी हैं। किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि सिया ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उनके निधन की जानकारी उनके मैनेजर अर्जुन सरीन ने दी। अब फैंस सोशल मीडिया पर सिया के कुछ वीडियोज शेयर करके हुए ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक रात पहले ही मैनेजर अर्जुन से की थी बात
सिया के मैनेजर अर्जुन का कहना है कि वह भी नहीं समझ पा रहे हैं कि सिया ने ऐसा गंभीर कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा कि सिया ने अपनी किसी निजी परेशानी के कारण ही ऐसा किया होगा, क्योंकि काम तो वह काफी अच्छा कर रही थीं। उन्होंने बताया, "एक रात पहले सिया ने मुझसे फोन पर बात की थी और उस समय वह बिल्लुक नॉर्मल और ठीक लग रही थीं।"
आत्महत्या से कुछ घंटों पहले ही शेयर किया था वीडियो
गौरतलब है कि सिया ने आत्महत्या से करीब 22 घंटों पहले ही अपना एक अपलोड किया था। जिसमें उन्हें पंजाबी सिंगर बोहेमिया के गाने पर थिरकते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो को उन्हें पांच दिन पहले ही बना लिया था। बता दें कि सिया टिक-टॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थीं। टिक-टॉक पर उनके 11 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें एक लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
देखिए सिया कक्कड़ का आखिरी वीडियो
ये सितारे भी उठा चुके हैं आत्महत्या जैसा गंभीर कदम
14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। वह डिप्रेशन के शिकार थे। उनसे पहले क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। वहीं आर्थिक तंगी के कारण छोटे पर्दे के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी आत्महत्या कर ली थी। इनके अलावा 'हमारी बहू सिल्क' की मुख्य अदाकार चाहते पांडे ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी।
मानसिक सेहत को लेकर परेशान लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन
अगर आप या आपका कोई जानने वाले मानसिक सेहत को लेकर परेशान हैं तो तुरंत मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें। इन हेल्पलाइन से भी ऐसे लोगों की मदद मिल सकती है- आसरा: 91-22-27546669, स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 वांद्रेवला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345