
सिंगिंग में हाथ आजमाने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, दिखाई डेब्यू सॉन्ग की झलक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी बेहतरीन अदाकारी, जबरदस्त एक्शन और डांस से तो पहले ही दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है, अब जल्द ही वह सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने पहले गाने 'अनबिलीवेबल' की पहली झलक अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। इस गाने के बोल तो नहीं सुनाई दे रहे, लेकिन टाइगर की आवाज की झलक जरूर पता चल रही है।
उत्सुकता
अपने गाने के लिए बेहद उत्साहित हैं टाइगर
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा से ही अपने खुद के गाने को गाना और थिरकना चाहता था, लेकिन कभी इसे आगे बढ़ाने की हिम्मत ही नहीं हो पाई।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इस लॉकडाउन में काम और खोज करने में बहुत समय बिताया और कुछ नया खोज निकाला यह एक 'अनबिलीवेबल' अनुभव था और मैं आपके साथ इस प्रयास को जल्द ही शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।'
जानकारी
आकर्षक है गाने की धुन
इस मोशन पोस्टर में टाइगर हाथ में माइक पकड़े हुए दिख रहे हैं। जबकि इसके बैकग्राउंड में सुनाई देने वाली धुन बेहद आकर्षक है। जो पहले ही इस गाने के लिए दर्शकों में बेसब्री को बढ़ा रही है।
टीम
पुनीत मल्होत्रा ने किया गाना डायरेक्ट
गौरतलब है कि इस गाने को बिग बैंग म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डीजी मायने और अवितोश ने इसके बोल लिखे हैं।
गाने को मशहूर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा कोरियरोग्राफ परेश के साथ मिलकर इसका निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले पुनीत, टाइगर के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में भी काम कर चुके हैं।
अब इस गाने की घोषणा के बाद टाइगर के फैंस में इसके लिए काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं टाइगर
टाइगर के फिल्म करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें इसे साल की शुरुआत में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था।
अब काफी समय से वह सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म 'रैम्बो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इसके अलावा टाइगर को 'हीरोपंती 2' में भी देखा जाने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फिल्म जुलाई, 2021 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।