'टाइगर 3' में खलनायकी दिखाएंगे इमरान, ये हैं YRF के स्पाई यूनिवर्स से जुडे़ दूसरे खलनायक
क्या है खबर?
फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ और यहां तक कि फिल्म के खलनायक की भी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल, ट्रेलर के साथ-साथ इस फिल्म से इमरान हाशमी के लुक से भी पर्दा हटाया गया, जिसके बाद चारों ओर उन्हीं की चर्चा हो रही है। फिल्म में उन्हें सलमान के साथ भिड़ते देखा जाएगा।
आइए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के खलनायकों पर एक नजर डालें।
#1
गैवी चहल- 'एक था टाइगर'
'एक था टाइगर' में एक नहीं, बल्कि कई खलनायक थे। उनमें से एक गैवी चहल थे, जिन्होंने ISI के सेक्शन कैप्टन अबरार की भूमिका निभाई थी।
इसी फिल्म से उन्होने बॉलीवुड में कदम रखा था और दर्शकों के बीच अपनी एक खास छाप छोड़ी थी।
गैवी 'टाइगर 3' में भी यही भूमिका निभाने वाले हैं।
यह स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म है, जो 75 करोड़ रुपये में बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
#2
सज्जाद डेलाफ्रूज- 'टाइगर जिंदा है'
'टाइगर जिंदा है' में अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज ने खलनायक की भूमिका निभाई थी और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी थी।
उन्हाेंने इसमें IS के मुखिया अबू उस्मान का किरदार निभाया था, जो एक के बाद एक कई शहरों पर अपना कब्जा कर उन्हें बर्बाद करने पर तुला रहता है।
120 से 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी स्पाई यूनिवर्स की इस दूसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।
#3
टाइगर श्रॉफ- 'वॉर'
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी 'वॉर'। इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आई थीं।
फिल्म में टाइगर ने एक ऐसे रॉ एजेंट खालिद रहमानी की भूमिका निभाई, जो पहले तो कबीर (ऋतिक रोशन) के साथ काम करता है, लेकिन बाद में एक गद्दार के रूप में उसका असली चेहरा सामने आता है।
फिल्म ने दुनियाभर में 475 करोड़ रुपये कमाए थे।
#4
जॉन अब्राहम- 'पठान'
जॉन अब्राहम ने स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'पठान' के खलनायक जिम के रूप में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपने किरदार में पूरी जान लगा दी।
बतौर विलेन जॉन ने न सिर्फ अपने अभिनय और लुक से असर छोड़ा, बल्कि एक्शन में शाहरुख खान को भी जोरदार टक्कर दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए।
करीब 225 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1,050 करोड़ रुपये कमाए थे।
पोल