क्या 'एवेंजर्स: एंडगेम' में 'आयरन मैन' और 'कैप्टन अमेरिका' की हो जाएगी मौत?
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। लंबे इंतज़ार के बाद फिल्म के चौथे भाग का ट्रेलर 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज़ किया गया। फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' अगले साल अप्रैल में दुनियाभर में रिलीज़ होगी। ट्रेलर रिलीज़ होते ही कई थ्योरीज़ सामने आ रहीं हैं कि फिल्म के अंत में कौन बचेगा और कौन मरेगा। एक थ्योरी के अनुसार एवेंजर्स की किस्मत का सुराग मार्वल्स की एक पुरानी फिल्म से मिल सकता है।
'एंडगेम' का जिक्र 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में
फिल्म के निर्देशक रूसो ब्रदर्स ने कहा था कि एवेंजर्स के चौथे भाग का शीर्षक मार्वल की पिछली किसी फिल्म से नहीं है। जब 'एवेंजर्स: एंडगेम' का ट्रेलर सामने आया तो यह गलत साबित हुआ। गौरतलब है कि 'एंडगेम' शब्द का जिक्र 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में भी किया गया था, और इसका प्रयोग पहली बार मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' में किया गया था। 'एंडगेम' का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर है।
'आयरन मैन' और 'कैप्टन अमेरिका' की बातचीत
डिस्कशन वेबसाइट रेडिट पर एक फैन द्वारा उस दृश्य को इंगित किया गया है, जिसमें आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका 'एंडगेम' पर चर्चा करते हैं और सुझाव देते हैं कि यह भविष्य के बारे में एक पूर्वाभास हो सकता है। इस दृश्य में टोनी कहते हैं कि 'अंतरिक्ष में एक छेद के माध्यम से कोई शत्रु सेना आई, हम इसके 300 फीट नीचे खड़े हैं। हम एवेंजर्स हैं। हम इन्हें मार सकते हैं, लेकिन वह वहां है, यह... एंडगेम है।'
'एवेंजर्स-4' का ट्रेलर
'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में थानोस आया था नज़र
टोनी 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' में थानोस से खतरे का जिक्र करते हैं। इस बातचीत में स्टीव कहते हैं कि हम हार जाएंगे। जिस पर टोनी कहते हैं कि फिर हम इसे साथ मिलकर लड़ते हैं। बता दें कि थानोस के साथ एवेंजर्स की लड़ाई पहली एवेंजर्स में शुरू हुई थी। 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में पूर्ण रूप से खलनायक के तौर पर दिखने से पहले थानोस 'द गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी' फिल्म में नज़र आया था।
अप्रैल 2019 में रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' के अंत में थानोस ब्रह्मांड की आधी आबादी को अपनी उंगलियों के झटके से समाप्त करने के वादे के साथ वापस आया था। बहुत पहले ही स्टार्क द्वारा संकेत दिया गया था कि बचा हुआ आधा ब्रह्मांड 'एंडगेम' में थानोस के खिलाफ खड़ा होगा। फिल्म में रॉबर्ट डॉउनी जुनियर, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जॉनसन, टॉम हॉलैंड, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफैलो, कैथरीन लैंगफोर्ड, जेरेमी रेनर, जोश ब्रोलिन, एलिज़ाबेथ ओसेन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच अहम किरदारों में हैं।